Breaking News

ED ने जैकलीन फर्नांडिस को 215 करोड़ के एक्सटॉर्शन केस में बनाया आरोपी, अब तक 7 करोड़ की संपत्ति की जा चुकी है अटैच

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन को 215 करोड़ रुपए की रंगदारी मामले में आरोपी बनाया है। जानकारी के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ ईडी ने बुधवार को चार्जशीट दाखिल किया है।

ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ कनेक्शन सामने आने के बाद से बॉलीवुड एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। ईडी का मानना है कि जैकलीन को पता था कि ठग सुकेश चंद्रशेखर जबरन वसूली करने वाला था। मुख्य गवाहों और आरोपियों के बयानों से मालूम हुआ है कि जैकलीन फर्नांडिंस लगातार वीडियो कॉल पर सुकेश के संपर्क में थी। सुकेश ने श्रीलंका में जन्मी एक्ट्रेस को महंगे गिफ्ट देने की बात भी कबूल की थी।

ईडी ने जैकलीन की 7 करोड़ रु की संपत्ति कुर्क की

ईडी के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के गिफ्ट भेजे थे। ईडी ने अब तक धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत एक्ट्रेस की 7 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। सुकेश चंद्रशेखर के साथ कथित संबंधों के लिए ईडी ने जैकलीन फर्नांडिंस से कई बार पूछताछ की थी।

कई राज्यों की पुलिस, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग द्वारा 32 से अधिक आपराधिक मामलों में 33 वर्षीय सुकेश चंद्रशेखर की जांच की जा रही है।

फर्नांडिंस के लिए गिफ्ट खरीदने के लिए अवैध धन का इस्तेमाल किया- ईडी

जांच एजेंसी ने बताया कि इन गिफ्ट्स के अलावा चंद्रशेखर ने अपराध के जरिए मिली रकम से सह-आरोपी अवतार सिंह कोचर के जरिए फर्नांडिस के करीबी परिजनों को 1,72,913 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.3 करोड़ रुपये) और 26,740 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 14 लाख रुपये) की रकम भी दी थी। कोचर को अंतरराष्ट्रीय हवाला ऑपरेटर के तौर पर जाना जाता है। ईडी ने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर ने फर्नांडिंस के लिए गिफ्ट खरीदने के लिए अवैध धन का इस्तेमाल किया, जो उसने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह समेत हाई-प्रोफाइल लोगों से धोखाधड़ी कर वसूला था।

About Dainik Bharat Live

Check Also

आयकर बार एसोसिएशन की 56वीं वार्षिक आमसभा, ललित कुमार बने अध्यक्ष

धनबाद।  आयकर बार एसोसिएशन की 56वीं वार्षिक आमसभा होटल कोल कैपिटल, धनबाद में संपन्न हुई। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *