Breaking News

झारखंड के नए डीजीपी अजय कुमार सिंह ने संभाला पदभार, सीएम से की शिष्टाचार मुलाक़ात

झारखंड के नए डीजीपी का नोटिफिकेशन जारी होने के दूसरे दिन नये डीजीपी अजय कुमार सिंह ने पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने से पहले रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की।

बता दें कि अजय कुमार सिंह 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। इन्होंने नियुक्ति के दूसरे दिन ही जिम्मेदारी संभाल ली है। पूर्व डीजीपी के रिटायर होने के बाद यूपीएससी ने तीन नाम झारखंड सरकार हो भेजे थे। यूपीएससी ने उन तीन में से एक को वरियता के आधार पर डीजीपी बनाने को कहा था। अजय कुमार सिंह उन तीन नामों में शामिल थे।

नए डीजीपी अजय कुमार सिंह संयुक्त बिहार के मुजफ्फरपुर, छपरा, लखीसराय, पूर्णिया और मुंगेर जिले के एसपी रह चुके हैं। झारखंड बनने के बाद ये झारखंड आए। झारखंड में आइपीएस अजय कुमार सिंह ने गोड्‌डा जिले के एसपी रहने के साथ ही बीएमपी आठ कमांडेंट गिरिडीह, एसपी सीआईडी रांची, रेल जमशेदपुर एसपी, एसपी देवघर, रेल एसपी धनबाद, जैप चार कमांडेंट बोकारो, एसपी कोडरमा, धनबाद में काम कर चुके हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *