Breaking News

बालासोर ट्रेन दुर्घटना के एक हफ्ते बाद तक नहीं की जा सकी है 82 शवों की पहचान, DNA रिपोर्ट का इंतजार कर रहे परिजन

ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना के एक हफ्ते बाद भी 82 शवों की पहचान नहीं की जा सकी है। शवों की पहचान के लिए DNA रिपोर्ट के इंतजार में पीड़ितों के परिवारों ने घर लौटना भी शुरू कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एम्स-भुवनेश्वर, जहां शव रखे गए हैं वहां अधिकारियों ने पिछले 48 घंटों में से एक भी परिवारों को शव नहीं सौंपे हैं। उनमें से ज्यादातर लाशें सड़ चुकी हैं।

शवों की डीएनए मैचिंग में जुटे अधिकारी

एम्स के अधिकारियों ने कहा कि शवों की डीएनए प्रोफाइलिंग पूरी कर ली गई है। उन्होंने 50 से अधिक रिश्तेदारों के ब्लड सैंपल भी इकट्ठा किए हैं जिन्हें एक या दो दिन में नई दिल्ली भेजा जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को एम्स के अधिकारियों से मुलाकात की और शवों की पहचान पर चर्चा की। प्रधान ने संवाददाताओं से कहा, “डीएनए मैचिंग वैज्ञानिक तरीके से पहचान का एकमात्र तरीका है और हम इस संबंध में सभी कदम उठा रहे हैं।”

ब्लड सैंपल इकट्ठा कर रहे अधिकारी

राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही लावारिस शवों के अंतिम संस्कार पर कोई फैसला लिया जाएगा। सूत्रों ने कहा, “बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ लोग अभी भी शवों का दावा करने आ रहे हैं हमने उन्हें तस्वीरों से शवों की पहचान करने के लिए कहा है। हम डीएनए जांच के लिए उनके ब्लड सैंपल इकट्ठा कर रहे हैं, जिससे उनकी पहचान की जाएगी।”

बहनागा के जिस स्कूल में रखे थे शव उसे गिराया गया

वहीं, दूसरी ओर बालासोर में बहनागा हाई स्कूल भवन में अलौकिक शक्तियों और आत्माओं उपस्थिति की अफवाहों के बीच स्कूल के एक सहायक शिक्षक ने परिसर में मौजूद किसी भी आत्माओं के दावों का खंडन किया है। इस स्कूल को ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के लिए एक अस्थायी मुर्दाघर के रूप में इस्तेमाल किया गया था। शिक्षक ने जोर देकर कहा कि आत्माओं की उपस्थिति वाली रिपोर्टें असत्य हैं। हालांकि अभिभावकों और छात्रों की चिंता को देखते हुए मौजूदा स्कूल बिल्डिंग को तोड़कर नया भवन बनाने का फैसला लिया गया है।

स्कूल के शिक्षकों में से एक ने कहा, “माता-पिता और बच्चों ने बहनागा हाई स्कूल में यह कहते हुए आने से इनकार कर दिया कि वहां शव रखे हुए थे। जिलाधिकारी कल आए थे। यह सब अंधविश्वास है। जिन कमरों में शव रखे गए थे, उन्हें तोड़कर नयी बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा।” तब तक अस्थायी व्यवस्था करके बच्चों को पढ़ाया जाएगा। ”

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *