Breaking News

धनबाद में कुवैत भेजने के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाला मोस्ट वांटेड प्रयागराज में गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश/धनबाद। धनबाद से लगभग 250 सहित कई राज्य के बेरोजगार युवाओं को कुवैत भेजकर नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर करोड़ो रुपये की ठगी करने वाला शातिर नदीम खान को पुलिस ने प्रयागराज में दबोच लिया है।

बताया जाता है कि मामला 2016 का है। नदीम खान ने पुराना बाजार के पास युवाओ को कुवैत भेजकर नौकरी की गारंटी देकर लगभग 250 युवाओ के जो धनबाद सहित बिहार और अन्य राज्यो के भी थे सभी से लाखों रुपया लिया था। सभी का पासपोर्ट बना, जाने आने की कागजी कार्रवाई पूरी हो गयी। मेडिकल तक हो गया और सारे युवको को दिल्ली बुलाया गया।

लेकिन कुवैत की फ्लाइट से एक दिन पहले ही धनबाद से आफिस गायब हो गया साथ मे नदीम भी। सारे युवा यह खबर सुनकर सन्न रह गए। दिल्ली से सारे लोग निराश होकर आक्रोशित युवाओ ने उसके पते लखनऊ थाना में भी अजहर और नदीम के खिलाफ मामला दर्ज कराया। वापस धनबाद आकर यंहा बैंक मोड़ थाना में लिखित शिकायत की गई। बाद में नदीम के साथी अजहर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था लेकिन नदीम फरार था। नदीम की गिरफ्तारी से सारे ठगी का शिकार हुए युवक खुश है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।

ऐसे हुई ठगी

जालसाजों ने धनबाद में ‘खान इंटरप्राइजेज एंड कंसलटेंसी नाम से ऑफिस खोला। कंपनी ने स्थानीय समाचार पत्रों में कुवैत में अलग-अलग पदों पर भर्ती का इश्तेहार निकाला था। इसे देख सैकड़ों की संख्या में बेरोजगारों ने ऑफिस में संपर्क किया। जालसाजों ने सभी आवेदनकर्ताओं के शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र व पासपोर्ट जमा करा लिए। फिर वीजा, टिकट व मेडिकल कराने के लिए प्रति व्यक्ति 80 हजार से एक लाख रुपये तक वसूले।

किसी ने बेचा था घर तो कोई सुहाग की निशानी

बताते चले कि कुवैत में लाखों करोड़ों कमाने के सपने देखते हुए सैकड़ो युवाओ ने बड़ी मुश्किल से पैसे जुटाए थे। युवाओ ने बताया कि किसी ने अपना घर बेच दिया था तो किसी ने अपने सुहाग की निशानी बेचकर पैसे जुटाए और अपने बेटे, तो किसी ने पति को पैसे दिए। लेकिन जब सपना टूटा तो लोगों पर दुखो का पहाड़ टूट गया था।

About Dainik Bharat Live

Check Also

रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कल्पोतरू उत्सव 

रिपोर्ट- मिथिलेश राय धनबाद। साल के प्रथम दिन भगवान श्री श्री रामकृष्ण परमहंस देव जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *