Breaking News

BJP के नए संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति का गठन, गडकरी व शिवराज की छुट्टी

भारतीय जनता पार्टी ने आज नई केंद्रीय समिति (BJP Parliamentary Board) की घोषणा की है। इस बोर्ड में भारतीय जनता पार्टी के 11 नेता शामिल है। खास बात यह है कि बीजेपी की नई केंद्रीय समिति से नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान की छुट्टी कर दी गई है। नई केंद्रीय समिति के अध्यक्ष पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं।

उनके अलावा इस समिति में 10 बड़े नेता शामिल हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित साह, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदयुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जाटिया और बीएल संतोष शामिल है। बीजेपी की पुरानी केंद्रीय समिति में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ-साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल थे। लेकिन अब उन्हें इस कमेटी में नहीं रखा गया है।

केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल हैं बीजेपी के ये 15 बड़े नेता

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने नई केंद्रीय चुनाव समिति का भी गठन किया है। इस समिति में 15 सदस्य हैं। केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष भी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं। उनके अलावा इस कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित साह, कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदयुरप्पा, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जाटिया, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, ओम माथुर, बीएल संतोष और बनथी श्रीनिवास शामिल हैं।

पार्टी की सबसे ताकतवर संस्था है संसदीय बोर्ड

उल्लेखनीय हो कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड को पार्टी की सबसे ताकतवर संस्था के रूप में जाना जाता है। राष्ट्रीय स्तर या फिर किसी भी राज्य में अगर गठबंधन की बात होती है तो उसमें संसदीय बोर्ड का ही फैसला अंतिम माना जाता है। इसके अलावा राज्यों में विधान परिषद या विधानसभा में लीडर चुनने का काम भी यही बोर्ड करता है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण बोर्ड से गडकरी और शिवराज को हटाना उनके कद को छोटा करने जैसा है। दूसरी ओर अंदरखाने से मिल रही जानकारी के अनुसार इन दोनों नेताओं को दूसरा कोई अहम काम दिया जा सकता है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *