Breaking News

विपक्षी दलों की बैठक से पहले मांझी ने बढ़ाई नीतीश की टेंशन, पांच सीटों की मांग पर अड़े, कहा-जिधर हम उसकी जीत तय

पटना:बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी दलों की एकता के लिए मैराथन प्रयास कर रहे हैं. पिछले 9 महीने से वह अलग- अलग राज्यों का दौरा कर बीजेपी विरोधी दलों को एक मंच पर लाने की कवायद कर रहे हैं. उनका प्रयास कुछ हद तक कामयाब भी होता नजर आ रहा है. इस बीच बिहार में उनकी सरकार में शामिल सहयोगी पार्टी के नेता जीतनराम मांझी ने उनकी टेंशन बढ़ा दी है. HAM संरक्षक जीतन राम मांझी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में पांच सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है.

जीतनराम मांझी ने लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए पांच सीट की मांग की है. मांझी ने बिहार के सभी 40 सीटों पर अपनी पार्टी के मजबूत जनाधार की बात कही है.

नीतीश को मांझी की मीठी धमकी
जीतन राम मांझी ने कहा कि वैसे तो उनकी पार्टी का बिहार के सभी सीटों पर अच्छा प्रभाव है. उनकी पार्टी को दलित समुदाय के साथ सभी वर्ग के लोगों का समर्थन है. हमारी तैयारी सभी सीटों पर है और इस हिसाब से हमारे लिए पांच सीट बहुत कम है. इसके बाद नीतीश कुमार हमारी क्षमता के अनुसार हमें सीट देते हैं तो यह गठबंधन के लिए ठीक रहेगा. मांझी की ये बात महागठबंधन के लिए अल्टीमेटम के तौर पर देखा जा रहा है.

राजनीतिक मोलभाव में माहिर हैं मांझी
जीतनराम मांझी राजनीतिक मोलभाव में माहिर माने जाते हैं. उनकी पार्टी ज्यादातर समय सत्ता के साथ रही है. बिहार में उनकी पार्टी के चार विधायक हैं और वह पांच लोकसभा सीट की मांग कर रहे हैं. जीतनराम मांझी ने बिहार में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले पांच सीटों की मांग करते हुए कहा कि हमें सम्मानजनक सीट मिलनीव चाहिए. इसके साथ ही जीतनराम मांझी ने यह भी दावा किया है कि वह जिस खेमे में रहेंगे उसकी जीत तय है.

मांझी के बदल गए हैं सुर
जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार का साथ नहीं छोड़ेंगे इसकी कसम सार्वजनिक तौर पर खाई है. लेकिन केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के बाद उनके सुर बदल गए हैं. हाल के दिनों में उन्होंने कहा कि राजनीतिक वादे तोड़ने के लिए किए जाते हैं. मांझी के बदले सुर के बाद महागठबंधन ने जहां कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने की बात कही है वहीं नीतीश कुमार के करीबी विजय कुमार चौधरी ने उनसे दो-दो बार मुलाकात कर उन्हें मनाने की कोशिश की.

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *