Breaking News

शरद पवार के घर के बाहर समर्थकों ने पोस्टर लगा अजित को बताया कटप्पा, बोले- जनता माफ नहीं करेगी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत के बाद अब दोनों खेमे अब एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे है। गुरुवार को दिल्ली में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और NCP में शरद गुट के अध्यक्ष शरद पवार के घर के बाहर उनके समर्थकों ने पोस्टर लगाए है। पोस्टर में अजित पवार को कटप्पा और गद्दार बताया गया है। इसके साथ ही उसमें शायराना अंदाज में वार करते हुए लिखा गया है कि जनता अजित को माफ नहीं करेगी।

बैठक से पहले दिल्ली में पोस्टर वॉर
शरद पवार आज दिल्ली में अपने गुट के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके लिए वह मुंबई से अपनी बेटी सुप्रिया सुले के साथ दिल्ली के लिए रवाना भी हो चुके हैं। लेकिन बैठक से ठीक पहले उनके समर्थकों ने उनके घर के बाहर बाहुबली वाले पोस्टर लगे हैं। पोस्टर बाहुबली फिल्म से लिया गया है, जिसमें कटप्पा बाहुबली पर पीछे से वार करता दिख रहा है। पोस्टर में अजित पवार को कटप्पा, जबकि चाचा शरद पवार को बाहुबली बताया गया है। इसके साथ ही पोस्टर में गद्दार भी लिखा हुआ है।

पवार साहेब को धोखा देने वाले को जनता कभी माफ नहीं करेगी
वहीं, दिल्ली में NCP के कई समर्थकों ने शरद पवार के घर के बाहर कई पोस्टर लगाए है। उनके लगाए पोस्टरों में लिखा गया है, ‘सच और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार साहेब के साथ है। भारत देश का इतिहास है कि इसने कभी धोखा देने वाले को माफ नहीं किया।’ ठीक उसी तरह महाराष्ट्र के साथ ही देश की जनता पवार साहेब को धोखा देने वाले को कभी माफ नहीं करेगी। समर्थकों ने दावा किया है कि महाराष्ट्र की जनता शरद पवार के साथ खड़ी है।

शक्ति प्रदर्शन में चाचा पर भारी पड़ा भतीजा
बता दें कि एनसीपी में दो फाड़ होने के बाद बुधवार को दोनों गुटों ने अपने-अपने समर्थक विधायकों को बुलाया था। बैठक में अजित पवार अपने चाचा शरद पवार पर भारी पड़े। अजित गुट की बैठक में पार्टी के 53 में से 32 विधायक शामिल हुए, जबकि शरद पवार गुट की बैठक में कुल 16 विधायक उपस्थित रहे। चार विधायक दोनों बैठकों में नहीं पहुंचे। वहीं, एक विधायक नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं। इसके साथ ही अजित ने कल ही चुनाव आयोग में हलफनामा दाखिल कर पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर दावा ठोका था।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *