Breaking News

बीजेपी सांसद का दावा- ताजमहल था पैलेस, शाहजंहा ने किया कब्ज़ा, हमारे पास है दस्तावेज

राजस्थान की बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने ताजमहल को लेकर बड़ा दावा किया है कि उनके पास ताजमहल के दस्तावेज हैं और ताजमहल की जमीन उनके पूर्वजों की थी। दरअसल, ताजमहल के तहखाने के कमरों को खोलने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर होने के बाद विवाद गहराता जा रहा है।

दीया कुमारी ने कहा, “हमारे पास जो दस्तावेज हैं उसमें ये एक पैलेस था। शाहजहां ने इस पर कब्जा किया, उस वक्त क्या था कि सरकार उन्हीं लोगों की थी। आज भी अगर कोई सरकार किसी जमीन का अधिग्रहण करती है तो उसके बदले में मुआवजा देती है। उस वक्त भी जमीन के बदले में मुआवजा दिया, लेकिन उस वक्त ऐसा कोई कानून नहीं था कि आप अपील कर सकते थे या उसके विरोध में कुछ कर सकते थे। तो निश्चित रूप से वो जमीन जयपुर के राज परिवार की जमीन थी और आज भी है।”

उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट ने ताजमहल संबंधी दस्तावेज मांगे तो जरूर दिए जाएंगे। दीया कुमारी ने कहा, “अच्छा है कि किसी ने आवाज उठाई और पीटीशन फाइल की। उसके लिए कोई भी अगर जरूरत पड़ेगी। उसके लिए अगर किसी भी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी तो वो उपलब्ध कराएंगे। अगर कोर्ट आदेश देती है।”

उन्होंने आगे कहा कि उन दस्तावेजों में ये है कि वो जो जमीन थी वो दीया कुमारी के पूर्वजों की थी और बाद में जिन्हें जमीन अच्छी लगी उन्होंने उसका अधिग्रहण कर लिया।

ठीक तरह होनी चाहिए इंक्वायरी
उन्होंने कहा कि इस बात पर जरूर इंक्वायरी होनी चाहिए कि जो बंद कमरे हैं उनको खोला जाना चाहिए और जांच होनी चाहिए कि वहां क्या था और क्या नहीं था? तथ्य तो तभी स्थापित होंगे जब ठीक तरह से उसकी इंक्वायरी की जाएगी।

जयपुर के राजपरिवार की राजकुमारी दीया कुमारी राजस्थान की राजसमंद सीट से सांसद हैं। इससे पहले साल 2018 में अपने पति को तलाक देने को लेकर दीया कुमारी चर्चाओं में रही थीं। दंपति ने एक संयुक्त बयान में कहा था कि ये उनका निजी मामला है। करीब 24 साल पहले उन दोनों ने प्रेम विवाह किया था। दोनों एक गोत्र से हैं इसलिए राजपूत परिवार ने उनकी शादी पर काफी नाराजगी जताई थी।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *