Breaking News

दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन आप-भाजपा का हंगामा, सदन कल तक के लिए स्थगित

दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र आज सुबह 11 बजे शुरू हुआ। पहले ही दिन दिल्ली विधानसभा में हंगामा हो गया। आम आदमी पार्टी और भाजपा के विधायकों के बीच एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा की कार्रवाई दोबारा शुरू होने पर हंगामा जारी रहा। तीसरी बार बैठक शुरू होने के बाद जब विधानसभा अध्यक्ष की बात दोनों पक्षों के विधायक नहीं सुनी तो विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कल 17 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी। सदन स्थगित होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप विधायकों ने सदन के बाहर इकट्ठा होकर एलजी निवास तक मार्च निकाल। इससे पूर्व दिल्ली में प्रदूषण के विरोध में भाजपा विधायक ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर और ऑक्सीजन मास्क पहनकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे। दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र तीन दिन चलेगा।

दिल्ली में है आज होंगी कई राजनीतिक गतिविधियां

दिल्ली में आज सोमवार को कई राजनीतिक गतिविधियां हो रहीं है। माहौल बेहद गरम है। दिल्ली में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक शाम को होगी। उससे पहले पीएम मोदी रोड़ शो करेंगे।

दिल्ली में तीन दिनी शीतकालीन विधानसभा सत्र शुरू

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा के तीसरे सत्र के चौथे भाग की बैठक आज 16 जनवरी को सुबह 11 बजे शुरू हुई। शासन के मुद्दे पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ टकराव के बीच आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में तीन दिवसीय शीतकालीन विधानसभा का सत्र बुलाया है।
दिल्ली में प्रदूषण का भाजपा विधायक ने किया अनोखा विरोध

भाजपा विधायक अभय वर्मा दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के विरोध में सदन के अंदर ऑक्सीजन सिलिंडर लगाकर पहुंचे, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने उनको सिलेंडर बाहर ले जाने के निर्देश दिए। तो अभय वर्मा महात्मा गांधी की प्रतिमा की शरण में पहुंच गए।

सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल पर साधा निशाना

सदन में उपराज्यपाल के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहाकि, उपराज्यपाल सर्विस, लैंड और कानून व्यवस्था संबंधित कार्यों में ही हस्तक्षेप कर सकते हैं। वह अन्य विभागों से जुड़े मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते अगर उनको किसी मामले पर आपत्ति हैं तो वह उसे रिजेक्ट करने के बजाय राष्ट्रपति को भेज सकते हैं मगर उपराज्यपाल दिल्ली सरकार की विभिन्न योजनाओं को रद्द कर रहे हैं।

सभी विधायकों सदन में फेस मास्क पहन कर आएंगे

कोविड-19 को देखते हुए सभी विधायकों को सदन में फेस मास्क पहनकर आने की सलाह दी गई है। एक तरफ तो शीतकालीन सत्र में बीजेपी द्वारा आम आदमी पार्टी सरकार को घेरने की कोशिश होगी, तो दूसरी तरफ कंझावाला कांड के मद्देनजर महिला सुरक्षा के मुद्दे वह भी विधानसभा में उठाया जा सकता है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *