Breaking News

सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में BJP दफ्तर पर AAP का प्रदर्शन, दिल्ली में अलर्ट जारी

दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले सीबीआई उनका मेडिकल टेस्ट भी कराएगी। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप आज दोपहर 12 बजे BJP दफ्तर पर प्रदर्शन करेगी।वहीं इसके विरोध में आम आदमी पार्टी देशभर में प्रदर्शन करने जा रही है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने अभी तक 50 लोगों को हिरासत में लिया।

आप का देशव्यापी स्तर पर प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि हम देशव्यापी स्तर पर सोमवार को प्रदर्शन करेंगे। संदीप पाठक ने ट्वीट किया कि देश के लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले महान शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को एक फर्जी मामले में गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी सोमवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी।

बीजेपी के दफ्तर पर AAP करेगी प्रदर्शन

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर बताया है कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अडानी से यारी के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन किया जाएगा। आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पर दोपहर 12 बजे होगा विरोध प्रदर्शन। आप भी जरूर पहुँचें।

आज काला दिवस मनाएगी AAP

आप के मंत्री गोपाल राय का कहना है कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ सोमवार को आम आदमी पार्टी काला दिवस मना रही है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी करेंगे।

दिल्ली में अलर्ट जारी

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की रविवार रात गिरफ्तारी के बाद दिल्ली का माहौल गरमा गया है। इसे देखते हुए दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को cbi मुख्यालय के आसपास तैनात किया गया। विशेष पुलिस आयुक्त ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है। थानाध्यक्षों समेत थाना पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं।

कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांग सकती है सीबीआई

आज मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले उनका मेडिकल किया जाएगा। इस मामले में डिप्टी सीएम से डिटेल जानकारी हासिल करने के लिए सीबीआई अदलात से 14 दिन के लिए रिमांड पर लेने की मांग कर सकती है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

आयकर बार एसोसिएशन की 56वीं वार्षिक आमसभा, ललित कुमार बने अध्यक्ष

धनबाद।  आयकर बार एसोसिएशन की 56वीं वार्षिक आमसभा होटल कोल कैपिटल, धनबाद में संपन्न हुई। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *