Breaking News

देशभर में अलर्ट, पीएम नरेंद्र मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र में भी मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा

चीन में कोरोना वायरस के जिस वेरिएंट ने कोहराम मचाया हुआ है, भारत में उसके पांच मामले सामने आ चुके है। BF.7 कोविड वेरिएंट के ये मामले गुजरात और ओडिशा से सामने आए हैं। चीन की तरह भारत में भी हालात बेकाबू न हों इसको लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को कई तरह के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना संबंधित हालातों का जायजा लेने के लिए आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा कि वे अपने यहां रिपोर्ट होने वाले सभी मामलों के सैंपल INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में भेजें।

क्या है BF.7 वेरिएंट? (What is BF.7 Variant)

ऐसा नहीं है कि कोरोना का यह वेरिएंट नया है। यह पहली बार अक्टूबर महीने में सामने आया है। धीरे – धीरे अमेरिका और यूरोपीय देश में कोरोना का यह वेरिएंट अन्य वेरिएंट्स की जगह लेने लगा। BF.7 कोरोना के वेरिएंट A.5.2.1.7 के जैसा ही है। यह ओमिक्रॉन के स्वरूप BA.5 की उप-वंशावली है।

क्या है BF.7 का ट्रांसमिशन रेट

चीन के हालातों से संबंधित खबरों में दावा किया जा रहा है कि कोरोना का BF.7 वेरिएंट की ट्रांसमिशन कैपेसिटी सबसे ज्यादा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, BF.7 ओमिक्रॉन वेरिएंट आसानी से लोगों को इनफेक्ट कर सकता है और यह कोरोना के अन्य वेरिएंट्स की तुलना में बेहद आसानी से फैलता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, BF.7 से संक्रमित एक व्यक्ति 10 से 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, नाक बहना, मध्यम से तेज बुखार, गले में गंभीर संक्रमण और नाक बहना BF.7 के लक्षण हैं।

BF.7 से जुड़े तीन बड़े अपडेट्स

गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 185 नए मामले सामने आए हैं। इस समय भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,402 है.
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना हालातों को लेकर एक रिव्यू मीटिंग में अलर्ट रहने के लिए कहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क जरूर पहनें।

देशभर के राज्यों में कोरोना को लेकर निगरानी बढ़ा दी गई है। देशभर के विभिन्न एयरपोर्ट्स पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग तेज कर दी गई है।
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। देशभर में पर्याप्त मात्रा में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के लिए अभी गाइडलाइंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कई राज्यों में आज कोरोना हालातों को लेकर रिव्यू मीटिंग की जा रही है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली शामिल हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उनकी सरकार ने निर्देश जारी किए हैं. वह कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का पालन करेंगे।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *