Breaking News

आंध्र प्रदेश – राजमुंदरी यार्ड में बेपटरी हुई ट्रेन, रेल परिचालन प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द, कई की रूट डायवर्ट

आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी यार्ड में एक मालगाड़ी की बोगियां पटरी से उतर गई है। इससे चेन्नई हावड़ा मुख्य लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी यार्ड में कोयले लदी मालगाड़ी की कई बोगियां बेपटरी हो गई।

साउथ सेंट्रल रेलवे के पीआरओ ने ट्रेन के बेपटरी होने की जानकारी दी है। साथ ही बताया कि इस कारण चेन्नई हावड़ा मेन लाइन पर नौ ट्रेनें रद्द की गई। कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया, साथ ही कई की रूट बदली गई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बेपटरी हुई बोगियों की तस्वीरें साझा की है। जिसमें हादसा साफ-साफ दिख रहा है।

ट्रैक को क्लियर कराने का काम जारी

रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बोगियों के बेपटरी होने की जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारियों के निर्देश ट्रैक को क्लियर कराए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। रेल कर्मी युद्ध स्तर से ट्रैक को क्लियर लगाने में जुटे हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि ट्रैक को क्लियर कराने में आज दिनभर का समय लग सकता है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

इधर साउथ सेंट्रल रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राजमुंदरी में बेपटरी हुई ट्रेन के कारण 12718 वियजवाड़ा विशाखापट्टनम, 12717 विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा, 17239 गुंटरु-विशाखापट्टम, 17240 विशाखापट्टनम-गुंटरु, 22701 विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा, 22702 विजयवाड़ा-विशाखापट्टनम, 07628 विजयवाड़ा-गुंटरु, 07864 गुंटरु-विजयवाड़ा और 17257 काकीनंदा पोर्ट-विजयवाड़ा ट्रेन को रद्द किया गया है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *