Breaking News

चुनाव में हो रही देरी से नाराज पार्षदों का ग़ुस्सा फुटा, मशाल लेकर सड़क पर उतरे

धनबाद। निकाय चुनाव में पांच वर्षों की देरी पर आज धनबाद के 55 वार्डो के पार्षदों का ग़ुस्सा सडक पर देखने को मिला पुर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की अगुवाई में पार्षदों  और समर्थकों ने सैकड़ों की संख्या मे हाथों में मशाल लिए बरटांड से रंधीर वर्मा चौक तक हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गुस्से का इजहार किया ।

वहीं मशाल जुलुस के दौरान पुर्व मेयर और पार्षदों ने झामुमो सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए निकाय चुनाव नहीं कराना सरकार की विफलता और निजी स्वार्थ बताया साथ ही निगम क्षेत्र की जनता को हो रही परेशानियों को लेकर भी सवाल खड़े किए।

 

चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि झारखंड सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था की गला घोंटकर 4 वर्षों से चुनाव नहीं करा रही है।  यह सरकार जनता भला करना नहीं चाहती है। धनबाद नगर निगम क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, सफाई समेत कई अन्य समस्या है। जिसको लेकर जनता सालों भर परेशान रहती है। नगर आयुक्त के वश की बात नहीं है कि वे सभी समस्या को दूर कर सकें।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *