Breaking News

बड़ा हादसा टला! दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान के इंजन में लगी आग, यात्री सुरक्षित

देश की राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट में इंडिगो विमान में एक बड़ा हादसा टल गया। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो के एक विमान को उसके एक इंजन में आग लगने के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर खड़ा करना पड़ा। इस घटना को लेकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। टेक ऑफ करने के दौरान विमान के इंजन में चिंगारी उठने लगी। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर आपातकाल स्थिति घोषित कर दी गई और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि, इस घटना पर अब सरकार ने एक्शन लिया है।

विमान में 177 यात्री थे सवार

एक फ्लाइट दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रही थी, तभी फ्लाइट के दाहिने विंग से चिंगारी निकलने लगी। इसके बाद फ्लाइट ने टेक-ऑफ कर लिया। विंग से चिंगारी निकलने के तुरंत बाद इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 2131 के राइट विंग में आग की लपटें नजर आई। बताया जा रहा है कि विमान में 177 यात्री सवार थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

इंडिगो एयरलाइन ने जारी किया बयान

घटना को लेकर इंडिगो एयरलाइन ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले विमान 6E2131 को टेक ऑफ रोल के दौरान एक तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा। इसके तुरंत बाद पायलट ने टेक ऑफ को रोक दिया। सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सेफ हैं। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।

सरकार ने DGCA को दिए जांच के आदेश

दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में टेक ऑफ के दौरान आग लगने की घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने डीजीसीए के अधिकारियों को इंडिगो की फ्लाइट संख्या ए320 में आग लगने की घटना की जांच शुरू करने का निर्देश दिया है।

फ्लाइट्स में तकनीकी खराबियों की घटनाएं तेज

आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों में स्पाइसजेट और इंडिगो की फ्लाइट्स में तकनीकी खराबियों की घटनाएं तेज हुई है। पिछले दिनों तकनीकी खराबी के चलते ऐसी कई फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी, जो डीजीसीए की जांच के दायरे में पहले से ही है। जुलाई महीने में ही डीजीसीए ने स्पाइसजेट से इस तरह की घटनाओं पर स्पष्टीकरण भी मांगा था।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *