Breaking News

बड़ा रेल हादसा टला, कैमूर में गलत ट्रैक पर 2 किमी दौड़ी जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस

बिहार के कैमूर में एक बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। 13152 जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस को भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 यानी डाउन रेलवे ट्रैक पर रुकना था, लेकिन वह रिवर्सिबल लाइन पर चली गई। यह ट्रेन दो किलोमीटर तक उसी लाइन पर दौड़ती रही। स्टेशन मास्टर ने तत्काल बिजली की आपूर्ति काट कर ट्रेन रोक दी।। गनीमत रही कि रिवर्सेबल लाइन पर दूसरी ओर से कोई ट्रेन नहीं आ रही थी। वरना ओडिशा के बालासोर जैसा रेल हादसा हो सकता था। अनहोनी की कल्पना से ट्रेन में सवार यात्री सिहर गए। रेलवे पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया। लापरवाही किसकी है यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया है।

यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

इस घटना के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस में मौजूद एक रेल यात्री सूचित पांडेय ने बताया कि ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 3 के डाउन रेलवे ट्रैक पर रुकना था लेकिन यह रिवर्सिबल (दूसरे ट्रैक) लाइन पर चली गई। यदि सामने से गाड़ी आती तो ओडिशा जैसा हादसा हो सकता था। जिसमें कई लोगों की जान जा सकती थी।

जांच टीम का गठन, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीआरएम सहित आधा दर्जन से अधिक रेलवे विभाग के अधिकारी पहुंचे। करीब ढाई घंटे बाद जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना किया। इस पूरे मामले में जांच टीम का गठन किया गया है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।

ढाई घंटे तक रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही ट्रेन

रविवार को लगभग ढाई घंटे तक रेलवे ट्रैक पर ही ट्रेन खड़ी रही। घटना की सूचना पर मौके पर डीआरएम सहित कई अधिकारी भभुआ रोड स्टेशन पहुंचे। गठन जांच टीम ने सोमवार से प्रभावी तरीके से जांच शुरू कर दी है। डीआरएम ने बताया कि रविवार को भभुआ रोड स्टेशन पर बड़ी चूक सामने आई है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *