Breaking News

केजरीवाल का पंजाब वाला दांव, गुजरात के लोगों से पूछा अगला सीएम कौन हो, जारी किया नंबर और ईमेल

गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा कौन होगा इसके लिए पंजाब जैसा प्रयोग किया जाएगा। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम ने कहा कि जिस तरह पंजाब की जनता से पूछकर हमने भगवंत मान तो सीएम चेहरा घोषित किया था ठीक वैसे ही गुजरात में भी उसी प्रयोग को दोहराया जाएगा। इसके लिए एक नंबर और ई मेल आईडी जारी करने जा रहे हैं। गुजरात के आम या खास लोग उस नंबर और ई मेल पर तीन नवंबर शाम पांच बजे तक अपने सुझाव दे सकते हैं। हम जनता के निर्णय को चार नवंबर के सामने रखेंगे।

नंबर और ईमेल आईडी जारी

गुजरात के लोग खुद बताएं कि उनका अगला CM कौन हो – 6357 000 360 पर SMS/WhatsApp/Voice मैसेज से aapnocm@gmail.com पर ई-मेल करके 3 नवम्बर शाम 5 बजे तक अपने सुझाव दें, जिसके नतीजे हम आपके सामने रखेंगे। एक प्रेस कांफ्रेस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस साल के अंत में गुजरात के लोगों को भ्रष्ट सरकार से मुक्ति मिलेगी।

विकास सिर्फ फाइलों तक सीमित

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 35 साल में राज्य का जिस स्तर तक विकास होना चाहिए था वो विकास सिर्फ फाइलों में है। गुजरात जैसा समृद्ध राज्य चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में पीछे है। बेरोजगारी चरम पर है। बीजेपी की सरकार सिर्फ वादे और दावे करती रही है हकीकत से उसका कोई नाता नहीं रहा है। आज वो हर जिलों का दौरा कर रहे हैं और हकीकत यह है सामान्य जन की दशा और दिशा में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *