Breaking News

कांग्रेस ने पहले राम को ताले में बंद किया अब बजरंगबली को- कर्नाटक में बोले PM मोदी

कर्नाटक में पीएम मोदी ने कांग्रेस मैनिफेस्टो को लेकर हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को राम के नाम से दिक्कत थी अब बजरंगबली नाम से भी दिक्कत होने लगी है. पीएम कर्नाटक में होसपेटे में रैली को संबोधित कर रहे थे. पीएम के बयान के बाद नारेबाजी भी होने लगी. आज कर्नाटक में बीजेपी कांग्रेस के आलाकमान नेता रैलियां और रोडशो कर रहे हैं. पीएम मोदी, अमित शाह, हिमंता बिस्वा सरमा बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं. वहीं राहुल गांधी और प्रियंका भी रोड शो रैलियां कर रही हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सालों तक प्रभु श्रीराम को ताले में बंद रखा अब बजरंगबली को भी ताले में बंद करना चाहते हैं. दरअसल उन्होंने सीधे-सीधे कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर अटैक किया है. एक बार फिर कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है. उसका रिकॉर्ड गारंटी पूरी करने का नहीं बल्कि गरीब जनता को लूटने का रहा है. कांग्रेस की कर्जमाफी योजना से लेकर हर घर तक बिजली पहुंचाने की गारंटी तक… हर जगह कांग्रेस ने सिर्फ झूठ ही झूठ बोला है.

कांग्रेस की कथनी-करनी में फर्क

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस किसी तरह की गारंटी की बात करती है तो उसका मकसद कुछ और ही होता है. उसकी नजर योजनाओं के 85 फीसदी पैसे पर रहती है. हमें कर्नाटक जैसे राज्य को कांग्रेस की 85 फीसदी कमीशन वाली आदत से बचाना होगा. कांग्रेस ने आज अपना मैनिफेस्टो जारी किया है. इसको लेकर पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के कई बड़े नेता तुष्टिकरण का आरोप लगा चुके हैं.

हिमंता का कांग्रेस पर हमला

हिमंता ने तो यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस का घोषणापत्र देखकर यही लगता है कि पीएफआई या किसी और मुस्लिम संगठन का मैनिफेस्टो हो. कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में मुस्लिम आरक्षण बहाल करने के अलावा महिलाओं को तीन लाख तक ब्याजमुक्त पैसा देने का वादा किया है. कांग्रेस ने आरक्षण की कैपिंग भी बढ़ाने की बात कही है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

आयकर बार एसोसिएशन की 56वीं वार्षिक आमसभा, ललित कुमार बने अध्यक्ष

धनबाद।  आयकर बार एसोसिएशन की 56वीं वार्षिक आमसभा होटल कोल कैपिटल, धनबाद में संपन्न हुई। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *