Breaking News

कुछ ही घंटों में दक्षिण भारत से टकराएगा चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’, मचाएगा कोहराम!

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान मैंडूस के नौ दिसंबर को आधी रात को पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच से गुजरने की संभावना के मद्देनजर तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर हाई अलर्ट जारी किया है.

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र छह दिसंबर को गहरे दबाव में तब्दील हो गया था. बुधवार को यह चेन्नई से लगभग 750 किलोमीटर दूर स्थित था. आईएमडी की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, चक्रवाती तूफान मैंडूस कराईकल के दक्षिण पूर्व में लगभग 500 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम में मौजूद है.

बुलेटिन के अनुसार, इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और नौ दिसंबर को आधी रात के आसपास 70 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाओं के साथ पुडुचेरी तथा श्रीहरिकोटा के बीच उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और आस-पास के आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट से गुजरने की संभावना है. पुडुचेरी, चेन्नई से करीब 160 किलोमीटर दूर है. तमिलनाडु सरकार ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी एहतियाती कदम उठाए हैं.

कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका

पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिनों में कई इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है. गुरुवार को तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के आस-पास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

कल बंद रहेंगे स्कूल

भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कई स्कूलों छुट्टी घोषित कर दी गई है. शुक्रवार, 9 दिसंबर को तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लुर, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और कांचीपुरम जिलों में स्कूलों और कॉलेजों के लिए बारिश की छुट्टी घोषित कर दी गई है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *