Breaking News

दिल्ली, यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में छाया घना कोहरा, उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से अब मैदानी क्षेत्रों में ठंड तेज हो गई है। देश के उत्तरी हिस्सों में ठिठुरन वाली ठंड पड़ने लगी है और कई शहरों में पारा तेजी से नीचे गिर रहा है। देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब में आज सुबह के घने कोहरे की चादर देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तरी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश के भी आसार हैं।

कई राज्यों में घने कोहरे की चादर

उत्तर भारत के राज्यों में ठंड और कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है। मंगलवार सुबह दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में घना कोहरा छाया। दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण कई जगहों पर विजिबिलिटी 100 मीटर से कम है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों तक दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब में घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए मौसम विभाग ने घने से बहुत घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है।

उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिनों में भारत के उत्तरी भागों में तापमान में गिरावट आ सकती है। हिमालय से शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण अगले 4 से 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले पांच दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

पंजाब-हरियाणा, यूपी में भी छाया कोहरा
आईएमडी ने कहा कि उपग्रहीय तस्वीरों में पंजाब से लेकर हरियाणा और दिल्ली होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश तक फैले कोहरा छाया हुआ है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि पालम हवाईअड्डे पर सुबह साढ़े तीन बजे से छह बजे के बीच दृश्यता घटकर 150-200 मीटर रह गई और सुबह सात बजे तक यह सुधर कर 350 मीटर हो गई।

कोहरे से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, करीब दो दर्जन ट्रेन 20 मिनट से दो घंटे की देरी से चली रही है। दृश्यता (बिजिबिलिटी) कम रहने की वजह से सड़क से लेकर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोहरा ट्रेनों की आवाजाही को प्रभावित कर रहा है।

यहां बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों के दौरान दक्षिण राज्यों में बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों में अंडमान- निकोबार के दक्षिणी हिस्सों में एक या दो बार हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं तटीय तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट भी पर हल्की बारिश के आसार है। रायलसीमा, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्सों और केरल के कुछ हिस्सों में भी बारिश की हो सकती है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *