Breaking News

‘जो करना है कर लें, हम PM मोदी से डरने वाले नहीं’- राहुल गांधी

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय के एक्शन से कांग्रेस आग बबूला है। इस मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से की जा रही पूछताछ का पार्टी के नेता खूब विरोध कर रहे हैं। अब इस मामले पर राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि वो किसी से डरते नहीं हैं और न ही वो इस मामले से भागने वाले हैं। देश में लोकतंत्र के लिए वो और उनकी पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी।

मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘ये डराने की कोशिश है। इनको लगता है कि थोड़ा दबाव डालकर इनको चुप कर देंगे लेकिन ये तो नहीं होने वाला। जो इस देश में नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह कर रहे हैं लोकतंत्र के खिलाफ, उसके खिलाफ हम खड़े रहेंगे चाहे ये कुछ भी करें।”

जब मीडिया ने उनसे पूछा कि संबित पात्रा ने कहा है कि भागने नहीं देंगे। इसपर उन्होंने कहा, “भागने की कौन बात कर रहा है। हम डरेंगे नहीं, हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं। कर ले जो करना है कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। जो मेरा काम है देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, देश में सद्भावना को बनाए रखना। ये सब मैं करता रहूँगा।”

बता दें कि ईडी नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। इस मामले को लेकर पहले राहुल गांधी और फिर सोनिया गांधी से पूछताछ की गई है। अब इस मामले में ED ने दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड हाउस को भी सील कर दिया है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *