Breaking News

भूकंप- दिल्ली सहित दहला पूरा उत्तर भारत, नेपाल में 6.3 तीव्रता से काँपी धरती, 6 की मौत

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल के दोती जिले में बुधवार तड़के 6.3 तीव्रता के भूकंप की चपेट में आए एक घर के ढह जाने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। एपिसेंटर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 90 किलोमीटर दूर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की तरफ नेपाल के मणिपुर में रहा। कई जगहों पर भूस्खलन से दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नेपाल की सेना को भूकंप प्रभावित इलाकों में तलाशी और बचाव अभियान के लिए भेजा गया है।

10 किमी नीचे थी भूकंप की गहराई

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने नेपाल की सीमा से लगे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 90 किमी. दक्षिण पूर्व में भूकंप का केंद्र बताया है। भूकंप के झटके करीब 1 मिनट तक रुक-रुककर लगते रहे।

भूकंप से दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत थर्राया

दिल्ली और इसके असापास के इलाकों के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा और मध्य प्रदेश तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए। राहत की बात यह है कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। गोरखपुर में भी देर रात के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने टेलीफोन पर बातचीत में बताया कि भूकंप दो बार आया। रात 8:52 बजे 4.6 तीव्रता और रात 1:57 बजे 5.7 रिक्टर स्केल रही है।

नेपाल में 2 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत

नेपाल में रात करीब 2 बजे आए तेज भूकंप से एक घर के गिरने से छह लोगों की मौत हो गई है। भूकंप की तीव्रता 6.3 रिएक्टर स्केल मापी गई। इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। नेपाल भूकंप में हताहत हुए लोगों की पहचान अभी पता नहीं चल पाई है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में कम से कम 1 महिला और दो बच्चे शामिल हैं। नेपाल की सेना को भूकंप प्रभावित इलाकों में तलाशी और बचाव अभियान के लिए भेजा गया है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *