Breaking News

15 अगस्त तक सभी स्मारकों और म्यूजियम में एंट्री फ्री, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

भारत आजादी के 75 साल पूरे होने के खास मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. आजादी के जश्न को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी ने अपने कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों से हर घर तिरंगा उत्सव में भाग लेने की अपील की है. भारत सरकार की ओर से 2 अगस्त से 13 अगस्त तक इस उत्सव को मनाया जा रहा है.

इस जश्न को और भी यादगार बनाने के लिए अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से 15 अगस्त तक सभी स्मारक और संग्राहालयों में जाने वालों के लिए एंट्री फ्री कर दी है. इसका मतलब ये है कि अब इन जगहों पर जाने के लिए टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी.

आजादी के अमृत महोत्सव को खास बनाने के लिए भारत सरकार की ओर से खास तैयारी की गई है. केंद्र सरकार की ओर से लोगों में आजादी के जश्न का जोश भरने के लिए और देश प्रेम की भावना बढ़ाने के लिए कई अहम निर्णय लिए जा रहे हैं. इस उत्सव को खास बनाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से 5 से 15 अगस्त तक देश के सभी स्मारक, संग्रहालय और पुरातत्व स्थल में दर्शकों की एंट्री को पूरी तरह से फ्री कर दिया गया है. ऐसे में अब इन जगहों पर जाने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *