Breaking News

मिड डे मील में पहले मिला सांप अब सब्जी में छिपकली, 45 बच्चे बीमार, पांच की हालत गंभीर

बिहार के सुपौल में मिड डे मील खाकर 45 बच्चे बीमार हो गए हैं. बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि भीमपुर थाना क्षेत्र के ठूठी गांव में स्थित मध्य विद्यालय में मिड डे मील खाने के बाद बच्चे बीमार पड़ने लगे. बच्चों के बीमार पड़ने के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई. इसके बाद बीमार छात्रों को आनन फानम में अस्पताल ले जाया गया. सभी बच्चों को नरपतगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं बहुत से बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने का साधन उपलब्ध नहीं हुआ जिसके बाद गांव में ही उनका इलाज कराया जा रहा है.

घटना के बारे में अभिभावकों ने बताया कि बच्ची बुरी तरह से उल्टी करते हुए घर लौटे, पूछने पर बताया कि स्कूल में मिलने वाले खाने में छिपकली था. इसके बाद बच्चों को अस्पताल ले गए हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं कुछ बच्चे साधन नहीं मिलने की वजह से अस्पताल नहीं पहुंच पाए हैं. उनका इलाज गांव में ही कराया जा रहा है.

पांच बच्चों की ज्यादा तबीयत खराब

मिड डे मील में छिपकली मिलने की बात सामने आने के बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंच गए. वहां अफरातफरी की स्थिति हो गई. खाने में छिपकली मिलने और स्कूल में अभिभावकों की भीड़ जुटने की बात सामने आने के बाद भीमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. इधर बच्चों का इलाज कर रहे डॉ रज्जी अहमद ने बताया कि फूड पॉयजनिंग की वजह से बच्चे बीमार हुए है. यहां 45 बच्चों को भर्ती कराया गया है. इनमें पांच की हालत खराब है.

अररिया में खाने में मिला था सांप

इससे पहले अररिया में शनिवार 27 मई को बच्चों के लिए मिड डे मील में बने खिचड़ी में सांप मिला था. जिसके बाद खिचड़ी खाने से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए थे. बच्चों को यह खाना एक एनजीओ की तरफ से बनाकर भेजा गया था. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एमडीएम में सांप मिलने की बात से हैरानी जताई थी और कहा था कि जो इसके लिए दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *