Breaking News

नोएडा में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की पत्नी के साथ धोखाधड़ी, फ्लैट बेचा और नहीं दिए ढाई करोड़ रुपये

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू की पत्नी रूपा काटजू के साथ  फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। आरोप है कि एक शख्स ने फर्जी तरीके से कागजात लेकर फ्लैट अपने नाम करा लिया। इसके बाद हुई  शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-126 पुलिस ने सेक्टर-15ए में रहने वाले नासिर आफताब खान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

पूर्व जज जस्टिस मार्कंडेय की पत्नी रूपा काटजू ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके भाई बिजेंद्र नेहरू कनाडा में रहते हैं। बृजेंद्र का जेपी कैलिप्सो कोर्ट में फ्लैट है। उन्होंने यह रूपा काटजू को दे दिया है।  कुछ दिन पहले एक परिचित के जरिए रूपा काटजू की मुलाकात सेक्टर-15ए निवासी नासिर आफताब खान से हुई। नासिर ने फ्लैट करीब ढाई करोड़ रुपये में बेचने की बात कही थी।

आरोप है कि नासिर ने बिल्डर के कार्यालय में जाकर एनओसी आदि के नाम पर कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए। उसने फ्लैट बेचने के लिए मूल दस्तावेज भी ले लिए। आरोपी ने बताया कि जल्द ही उसके फ्लैट बिक्री की रकम खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसके बाद काफी समय तक नासिर ने खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं किए। इस पर रूपा ने जेपी बिल्डर के ऑफिस जाकर पता किया। जहां उन्हें पता चला कि फ्लैट नासिर आफताब खान के नाम पर ट्रांसफर हो गया है. इसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की।

मार्कंडेय काटजू सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश हैं। जिन्होंने 2011 से 2014 तक भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष के तौर पर काम किया है। मार्कंडेय काटजू की पैदाइश लखनऊ की है, वह अपने दौर के अलावा अभी भी अपने बयानों और सोशल मीडिया की जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। उनकी पत्नी के साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर फिलहाल उनका बयान सामने नहीं आया है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *