Breaking News

ईशुदान गढ़वी होंगे गुजरात में AAP के CM उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में ईशुदान गढ़वी को चुना है. आज केजरीवाल ने अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में इसका ऐलान किया. इस दौरान मंच पर गोपाल इटालिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे. अपने नाम के ऐलान के बाद गढ़वी भावुक हुए और स्टेज पर अपनी मां का आशिर्वाद लिया.

गुजरात के सबसे लोकप्रिय टीवी एंकरों में से एक रहे गढ़वी की छवि उनके समर्थकों के बीच एक नायक की है. 40 साल के इसुदान गढ़वी द्वारका जिले के पिपलिया गांव के निवासी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनका परिवार आर्थिक रूप से मजबूत है. जाति की बात करें तो वह अन्य पिछड़े वर्ग से आते हैं. वहीं गुजरात में ओबीसी की आबादी 48 प्रतिशत है. उन्होंने 1 जुलाई 2021 को अपने करियर के पीक पर नौकरी छोड़कर सियासत में कदम रखा था. उनके मुताबिक उन्हें कांग्रेस, भाजपा और आप में शामिल होने का ऑफर आया था. हालांकि उन्होंने 14 जुलाई 2021 को आप का दामन थाम लिया था.

केजरीवाल ने जनता से मांगी थी राय

बता दें कि 29 अक्टूबर को केजरीवाल ने जनता से अपील की थी कि वह पार्टी से एसएमएस, व्हाट्सऐप, वायस मेल और ई-मेल के जरिये संपर्क करके बतायें कि राज्य में पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार किसे होना चाहिए. उन्होंने तीन नवंबर तक लोगों से अपनी राय देने के लिए कहा था, जिसके आधार पर आज उन्होंने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल आज से 5 दिन के लिए गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वह 11 रोड शो को लीड करेंगे.

भाई बनकर आपके परिवार की जिम्मेदारी संभालूंगा- केजरीवाल

इससे पहले सीएम केजरीवाल ने एक वीडियो ट्वीट कर गुजरात के लोगों से कहा, ‘नमस्कार! कैसे हो, आपने मुझे अपने परिवार का हिस्सा माना है. अपने परिवार का हिस्सा माना है न. मुझे प्यार करने के लिए बहुत-बहुत आभार. मैंने आपको वचन दिया था कि आपका भाई बनकर आपके परिवार की जिम्मेदारी संभालूंगा. मैं आपका भाई हूं, आपके परिवार का हिस्सा हूं. मुझे एक मौका दो और मैं तुम्हें मुफ्त बिजली दूंगा, स्कूल और अस्पताल बनाएं… और आपको अयोध्या के राम मंदिर ले जाएंगे. बस एक बार एक मौका AAP को दीजिए. जीवन भर आपका भाई बनकर रहूंगा.’

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *