Breaking News

Jammu Kashmir: बारामूला में सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर, एक पुलिस जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर हो गए हैं। एनकाउंटर में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हुआ है। एनकाउंटर के दौरान भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। कश्मीर पुलिस ने इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बारामूला के करेरी इलाके में नजीभात चौराहे पर मुठभेड़ शुरू हुई थी जिसे पुलिस और सेना ने मिलकर अंजाम दिया।

आईजी का बयान

कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने कहा, ‘आज सुबह से ही हमने पूरे कश्मीर में कई जगहों पर नाका लगाया हुआ था। गुलमर्ग के पास किरीरि क्षेत्र में पुलिस का एक मुठभेड़ हुआ जिसमें पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। ये आतंकी उस इलाके में 3-4 महीने से एक्टिव थे जिन्हें हम ढूंढ रहे थे।

इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए। इस साल अभी तक 22 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए हैं।’ उन्होंने ट्वीट कर भी कहा, ‘तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक कर्मी शहीद हुआ है। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। आगे और जानकारी दी जाएगी।’ फिलहाल अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

शराब की दुकान पर हुआ था हमला

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही बारामूला में शराब की एक दुकान पर हुए ग्रेनेड हमला हुआ था और ग्रेनेड से किए गए हमले में चार लोग जख्मी हो गए थे। बाद में पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आतंकवादियों की निशानदेही पर कई स्थानों पर छापेमारी की गई और कई चीज़ों की बरामदगी की गई जिसमें आतंकी हमले में इस्तेमाल की गई बाइक भी शामिल है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *