Breaking News

मुंबई के रिहायशी इलाके की इमारत में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदा व्यक्ति, मौत

मुंबई : मुंबई के परेल इलाके की एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लगी है। इमारत में लगी आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अविघ्न अपार्टमेंट में यह आग लगी है। इस इमारत में कई होई प्रोफाइल लोग एवं कारोबारी रहते हैं। इस आग में अभी जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं हो पाई है। आस-पास के इलाकों से दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है। इस इमारत में कितने लोग फंसे हैं, इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है। जिस इमारत में आग लगी है, वह 60 मंजिला है। आग का स्तर लेवल-4 बताया गया है। आग का यह स्तर काफी गंभीर माना जाता है।

कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है धुंआ

आग इतनी भीषण है कि इमारत से निकलने वाले धुएं को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। चूंकि, यह इमारत रिहायशी है तो आशंका है कि बिल्डिंग में लोग फंसे हो सकते हैं। आग इमारत की 19वीं मंजिल में लगी है। केईएम अस्पताल के डिप्टी डीन डॉक्टर प्रवीण बांगरप ने बताया कि 19वीं मंजिल से कूदने वाले व्यक्ति अरुण तिवारी (30) की मौत हो गई है।  

आग कैसे लगी अभी इसकी जानकारी नहीं

इस हाई प्रोफाइल सोसायटी में यह आग कैसे लगी, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। जो वीडियो सामने आया है उसमें एक व्यक्ति19वीं मंजिल से 18वीं मंजिल पर कूदता दिखा है। इस व्यक्ति ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन वह नीचे गिर गया। आग चूंकि 19वीं मंजिल पर लगी है। ऐसे में यहां राहत एवं बचाव कार्य चलाने में मुश्किलें आ सकती हैं। आग पर यदि जल्द काबू नहीं पाया गया तो ऊपर की मंजिलें भी इसकी चपेट में आ सकती हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

आयकर बार एसोसिएशन की 56वीं वार्षिक आमसभा, ललित कुमार बने अध्यक्ष

धनबाद।  आयकर बार एसोसिएशन की 56वीं वार्षिक आमसभा होटल कोल कैपिटल, धनबाद में संपन्न हुई। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *