Breaking News

ODI वर्ल्ड कप का शेड्यूल घोषित, 15 अक्टूबर को होगा भारत-पाक मुकाबला, देखें पूरी लिस्ट

भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी हो गया है। 46 दिनों तक चलने वाला टूर्नामेंट में मैच 10 वेन्यू पर खेले जाएंगे। विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2019 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड से मैच होगा। मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। वनडे वर्ल्ड कप 2023 राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा।

लीग स्टेज में प्रत्येक टीम एक दूसरे से एक-एक मैच खेलेगी। एक टीम कुल 9 मैच खेलेगी। टॉप-4 टीमें नॉकआउट में क्वालिफाई करेंगी। ग्रुप चरण का अंतिम मैच 12 नवंबर को कोलकाता में इंग्लैंड का पाकिस्तान से होगा। पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा। दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है। तीनों नॉकआउट मैच डे नाइट होंगे। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे।

 19 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल मैच

19 नवंबर को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल खेला जाएगा। मुंबई और कोलकाता को सेमीफाइनल मुकाबलों की मेजबानी मिली है। सेमीफाइनल मुकाबले क्रमशः 15 और 16 नवंबर को खेले जाने हैं।

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा पहला मैच

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मेजबान भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्टूबर को चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगा। पिछली बार 2011 में भारत ने वनडे वर्ल्ड की मेजबानी की थी। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टीम चैंपियन बनी थी

 पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच

विश्व कप का पहला मैच पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा। इन्ही दोनों टीमों के बीच 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था।

: भारत ने दो बार जीता है वर्ल्ड कप

भारतीय टीम साल 1983 औऱ 2011 में वर्ल्ड कप जीत चुकी है। साल 2011 में जब पिछली बार वह वर्ल्ड चैंपियन बनी थी तब भी यह वर्ल्ड कप भारत में ही हुआ था।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *