Breaking News

पीएम मोदी ने किया भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन , बोले-शिक्षा में देश को बदलने की ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि शिक्षा देश को बदलने की ताकत रखती है, आज का यह अवसर बेहद महत्वपूर्ण है। ‘समागम’ राष्ट्रीय शिक्षा नीति, NEP 2020 की तीसरी वर्षगांठ के साथ तहत किया जाने वाला एक कदम है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण दिया और पीएम श्री योजना के तहत फंड की पहली किस्त भी जारी की। इसका उद्देश्य है कि योजना के तहत आने वाले  स्कूल छात्रों को इस तरह से तैयार करेंगे  कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की परिकल्पना के मुताबिक एक समतापूर्ण, समावेशी और बहुलवादी समाज के निर्माण से जुड़ें और बेहतर योगदान देने वाले नागरिक बनें।

अखिल भारतीय शिक्षा समागम 29 और 30 जुलाई, 2023 को आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह आज 29 जुलाई को प्रगति मैदान नई दिल्ली में भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम और पीएम मोदी के भाषण से जुड़े LIVE Updates के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़ें।

 हमारी शिक्षा प्रणाली भारत की परंपराओं को संरक्षित कर रही है : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, “काशी के रुद्राक्ष से आधुनिक भारत के इस मंडप तक अखिल भारतीय शिक्षा समागम की यात्रा अपने आप में एक संदेश रखती है। वह प्राचीनता और आधुनिकता का संगम है। हमारी शिक्षा प्रणाली भारत की परंपराओं को संरक्षित कर रही है।

हमने अपनी भाषाओं को पिछड़ेपन के नजरिए से देखा

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, “ज़्यादातर विकसित देशों ने अपनी मूल भाषाओं के आधार पर प्रगति की है, लेकिन इतनी सारी भाषाएं होने के बावजूद दुर्भाग्य से हमने उन्हें पिछड़ेपन के नजरिए से देखा।”

 NEP ने बेहतर शिक्षा के अवसर दिए : पीएम मोदी

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय शिक्षा समागम में पीएम मोदी ने कहा, “हमारी शिक्षा प्रणाली आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी में देश की प्रगति का नेतृत्व करते हुए भारत की परंपराओं को संरक्षित कर रही है।”

‘शिक्षा देश को बदलने की ताकत रखती है’, पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि यह शिक्षा ही है जो देश की तकदीर बदलने की ताकत रखती है। देश जिस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है, उसे हासिल करने में शिक्षा की अहम भूमिका है और आप इसके प्रतिनिधि हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *