Breaking News

पीएम मोदी ने किया देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन, सीएम हेमंत सोरेन बोले- पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखण्ड के देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम मोदी बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने भी पहुंचे और पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकारी निरंतर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है।

एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इनसे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलने वाला है। राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है। पिछले 8 वर्षों में हाईवे, रेलवे, एयरवे, वाटरवे, हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है।”

पीएम मोदी ने उड़ान योजना की जिक्र करते हुए कहा, “आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है। हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज का आनंद ले सके, सरकार की इसी सोच का लाभ पूरे देश में दिख रहा है।”

मंच पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे उन्होंने कहा, “आज सिर्फ देवघर ही नहीं पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है। जो हम सपने देखते है और वो जब साकार होता है, जब हम उसे हकीकत में अनुभव करते हैं तो उसकी खुशी कुछ और होती है। उस सपने को साकार करने के लिए आज हमारे बीच प्रधानमंत्री जी आए हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है। इस एयरपोर्ट का सपना 2010 में देखा गया था, उसे पीएम मोदी ने पूरा किया है।”

पीएम मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद बैद्यनाथ मंदिर रवाना हो गए और वहां पर पीएम मोदी पूजा-अर्चना करेंगे। पीएम आज बिहार दौरे पर भी जाएंगे और बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन अवसर पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *