Breaking News

पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है

पीएम नरेंद्र मोदी इस समय लोकसभा में विपक्षी दलों के अविश्वास प्रस्ताव का बयान दे रहे हैं। लोकसभा में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है। ये विपक्ष का फ्लोर टेस्ट है, हमारा नहीं। जनता के आशीर्वाद से फिर से हमारी सरकार बनेगी। राजनीति आपके लिए प्राथमिकता है, आपने कई महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा नहीं की। विपक्ष को देश के युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं है, अपने सियासी भविष्य की चिंता है। देश की जनता ने जिस काम के लिए भेजा है, यह उसके साथ विश्वासघात है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश की जनता ने हमारी सरकार पर बार-बार भरोसा जताया है और मैं देश की करोड़ों जनता के प्रति अपना आभार जताने के लिए यहां आया हूं। आज मैं देख रहा हूं कि आपने तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और भाजपा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रचंड जीत के साथ वापस आएगी।

विपक्ष मानसून सत्र की शुरुआत से ही मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। वह लगातार इस मसले पर मोदी सरकार से जवाब मांग रहा था। विपक्ष की मांग थी कि पीएम मणिपुर मसले पर सदन के अंदर जवाब दें।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *