Breaking News

पुलिस ने लिया श्रद्धा के पिता का DNA सैंपल, फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मांगा 2 सप्ताह का समय

श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में फॉरेंसिक विशेषज्ञों (Forensic Experts) की टीम 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर के शरीर के अंगों का निरीक्षण कर रही है। श्रद्धा वालकर की उसके लिव-इन-पार्टनर (Live-In- Partner) आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) ने कथित तौर पर हत्या (Murder) कर दी थी। इस मामले में फॉरेंसिक विशेज्ञों ने कहा है कि डीएनए सैंपलिंग की प्रक्रिया काफी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि अब तक जो नमूने उन्हें मिले हैं वो बहुत ही पुराने है इनके विश्लेषण में कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा।

श्रद्धा वालकर की 18 मई को कथित तौर पर 28 वर्षीय आफताब पूनावाला ने हत्या कर दी थी, जिस पर महरौली के जंगल में उसके शरीर को काटने और टुकड़ों को बिखेरने का आरोप है। इस मामले में वालकर के पिता की शिकायत पर 10 नवंबर को प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई। फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, रोहिणी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, डीएनए विश्लेषण में दो सप्ताह लगने वाले हैं क्योंकि नमूने बहुत पुराने हैं। अधिकारी ने बताया, “यह आसान नहीं है क्योंकि जैविक नमूनों की स्थिति संदिग्ध है और हम यह नहीं कह सकते कि कितनी जीवित कोशिकाएं मिलेंगी। हम अभी भी जांच दल से नमूने ले रहे हैं।”

श्रद्धा के पिता ने की आरोपी को फांसी की मांग

श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने न्यूज एजेंसी से कहा, “दिल्ली पुलिस को आभास हो गया था कि आफताब कभी झूठ बोलता है और कभी सच बोलता है। इसलिए उन्होंने उसका नार्को टेस्ट कराने के लिए आवेदन किया है। मुझे लग रहा है कि मुझे न्याय मिलने वाला है। अगर उसने अपराध किया है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए। मुझे हमेशा लगता था कि वह झूठ बोल रहा है, मैंने मुंबई और दिल्ली पुलिस को बताया था।”

महरौली के जंगलों से श्रद्धा के शरीर के 10 टुकड़े बरामद

पिछले तीन दिनों में, पुलिस ने महरौली के जंगलों में से आफताब की बताई गई जगहों से श्रद्धा के शरीर के 10 से ज्यादा संदिग्ध हिस्सों को बरामद किया है। इनमें से ज्यादातर हड्डियों के रूप में मिले हैं अभी इन टुकड़ों को फॉरेंसिक विश्लेषण से वेरीफाई करवाने की जरूरत है। अधिकारी ने बताया कि यह कोई साधारण नमूना नहीं है और इसके लिए विशेषज्ञता की जरूरत है। उन्होंने कहा, “यह एक व्यक्ति से संबंधित मामला है काफी कठिन काम है।”

जानिए क्या बोले फॉरेंसिक एक्सपर्ट

मध्य प्रदेश के भोपाल में जीव विज्ञान विभाग क्षेत्रीय फॉरेंसिक प्रयोगशाला के प्रभारी डॉ पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि डीएनए नमूना लेने के लिए हड्डी शरीर का सबसे कठिन हिस्सा है। हालांकि, नई टेक्नोलॉजी के साथ चीजें अब आसान हो गई हैं। यह देखते हुए कि डीएनए परीक्षण के लिए दांत सबसे आसान शरीर के अंग हैं, उन्होंने कहा, “हड्डी के नमूनों को खोदना कठिन होता है। पहले हड्डियों को साफ और डीकैल्सिफाई करना होता है जिसमें 3-5 दिन लगते हैं और फिर नमूना लिया जाता है।”

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *