Breaking News

HDFC बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के विलय को भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी

भारतीय स्टॉक एक्सचेंज एनएसई और बीएसई से मंजूरी मिलने के बाद एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के विलय को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिल गई है। एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी लिमिटेड के होने वाले इस विलय भारत को कॉर्पोरेट इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी डील माना जा रहा है। इस डील कुल वैल्यू करीब 40 बिलियन डॉलर होगी।

बैंक की ओर से सोमवार (4 जुलाई, 2022) को शेयर मार्केट को दी गई जानकारी में कहा गया कि एचडीएफसी बैंक को रिजर्व बैंक की ओर से 4 जुलाई को एक पत्र मिला है, जिसमें आरबीआई की ओर से विलय की योजना को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी गई है। आगे बैंक में कहा कि प्रस्तावित विलय की योजना को अन्य नियामक जैसे कॉन्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई), नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ( एनसीएलटी) से मंजूरी मिलना बाकी है।

देश का सबसे बड़ा विलय: एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के विलय को देश के फाइनेंशियल सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा विलय बताया जा रहा है। इस डील के बाद एचडीएफसी लिमिटेड का विलय एचडीएफसी बैंक में हो जाएगा। विलय की शर्तों के अनुसार प्रत्येक एचडीएफसी लिमिटेड के 25 शेयर शेयर के बदले शेयरधारकों को एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर दिए जाएंगे। वहीं, एचडीएफसी के मौजूदा शेयर होल्डरों के पास एचडीएफसी बैंक का 41 फीसदी हिस्सा रहेगा और एचडीएफसी बैंक पर पूरी तरह यानी 100 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के स्वामित्व में चला जाएगा। 1 अप्रैल 2022 तक एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 8.36 लाख करोड़ रुपए था। वहीं, एचडीएफसी का मार्केट कैप 4.46 लाख करोड़ था। इस विलय के बाद एचडीएफसी बैंक का आकार आईसीआईसीआई बैंक से दोगुना हो जाएगा।

इस विलय के बाद दोनों कंपनियों की संयुक्त संपत्ति 17.87 लाख करोड़ और नेटवर्थ करीब 3.3 लाख करोड़ रुपए होगी। यह विलय वित्त वर्ष 2024 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक पूरा होने की संभावना है। इस विलय का ऐलान एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड की ओर से इसी साल 4 अप्रैल को किया गया था।

विलय के बाद ग्राहकों को होगा फायदा: एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के विलय के बाद ग्राहकों को बैंकिंग और होम लोन जैसी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल जाएगी। मौजूदा समय में लोन और बैंकिंग सुविधाओं के लिए अलग-अलग ब्रांचों में जाना पड़ता है। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक ने हर साल 2000 शाखाओं को खोलने की भी योजना बनाई है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *