Breaking News

श्रद्धा मर्डर केस: आज नहीं होगा आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट, FSL और फोरेंसिक विभाग ने बताई वजह

श्रद्धा मर्डरकेस का आरोपी आफताब पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वह बीते कई दिनों से पुलिस को गुमराह करते हुए अपना बयान कई बार बदल चुका है। ऐसे में अब मामले का सच सामने लाने के लिए आफताब का नार्को टेस्ट करेगी। पहले नार्को टेस्ट आज कराए जाने की बात सामने आई थी। लेकिन अब अधिकारियों ने बताया कि आज नार्को टेस्ट नहीं होगा।

मामले की जांच कर रहे FSL टीम के सहायक संचालक संजीव गुप्ता ने बताया कि आज नार्को टेस्ट नहीं हो रहा है। दिल्ली पुलिस का अनुरोध आ चुका है और हमारी डाइरेक्टर के भी आदेश इसको जल्द कराने के हैं। हमारी टीम 3 दिन से इसपर काम कर रही है। नार्को टेस्ट करने से पहले कुछ मापदंड होते हैं जिन्हें पूरा किया जा रहा है। फोरेंसिक मनोविज्ञान प्रभाग विभाग प्रमुख डॉ. पुनीत पुरी ने बताया कि पॉलीग्राफ परीक्षण के लिए व्यक्ति की अनुमति चाहिए होती है, कोर्ट ने हमें नोर्को टेस्ट की अनुमति दी है। अगर हमें आज कोर्ट के आदेश मिल जाते हैं तो 10 दिनों में पॉलीग्राफ, मनोविज्ञानिक और नार्को परीक्षण के सारे काम पूरे हो जाऐंगे।

नार्को टेस्ट के पहले के मापदंड किए जा रहे पूरे

एफएलएल के सहायक संचालक संजीव गुप्ताा ने बताया कि दिल्ली पुलिस का अनुरोध आ चुका है और हमारी डाइरेक्टर के भी आदेश इसको जल्द कराने के हैं। हमारी टीम 3 दिन से इसपर काम कर रही है। नार्को टेस्ट करने से पहले कुछ मापदंड होते हैं जिन्हें पूरा किया जा रहा है, वह होते ही नार्को टेस्ट किया जाएगा।

अंबेडकर अस्पताल में होगा नार्को टेस्ट

दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट होगा। पुलिस आरोपी आफताब को लेकर दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल के लिए निकल चुकी है। बताया जा रहा है कि अंबेडकर हॉस्पिटल में आफताब का नार्को टेस्ट होगा। मालूम हो कि नार्को टेस्ट में पुलिस आरोपी को अर्धबहोशी की अवस्था में ले जाकर केस से जुड़े सवाल पूछती है। इस दौरान कई विशेषज्ञों की टीम होती है। जो आरोपी के जवाबों को डिकोड करते हुए मामले का सच सामने लाते है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *