Breaking News

फंस गए बाबा! सीट बेल्ट नहीं पहनने पर बागेश्वर महाराज पर जुर्माना लगा सकती है पटना पुलिस

पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर के पटना आगमन का आज चौथा दिन है. बाबा से हनुमंत कथा सुनने वालों की भीड़ उमड़ रही है. हर रोज तीन लाख लोग पटना के नौबतपुर के तरेत पाली पहुंच रहे हैं. रविवार को यह आंकड़ा पांच लाख पार कर गया था. बाबा के आगमन को लेकर जहां बीजेपी उनके समर्थन में है वहीं महागठबंधन के नेता उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच अब बाबा को पटना पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. बाबा बागेश्वर पर पटना पुलिस जुर्माना लगा सकती है. यह जुर्माना उनपर सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए लगाया जा सकता है.

दरअसल पंडित धीरेद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा जब पटना पहुंचे थे तब बीजेपी के बड़े नेता उन्हें रिसीव करने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान भोजपुरी गायक, अभिनेता और बीजेपी सांसद भी उनके स्वागत में पटना एयरपोर्ट पहुंचे. मनोज तिवारी खुद गाड़ी ड्राइव कर बाबा बागेश्वर को एयरपोर्ट से होटल पनाश ले गए.

मनोज तिवारी पर भी लग सकता है फाइन

अब पटना पुलिस यह जांच कर रही है कि जब एयरपोर्ट से बाबा बागेश्वर होटल जा रहे थे तब उन्होंने सीट बेल्ट लगाई थी या नहीं. वह जिस गाड़ी पर सवार थे उस गाड़ी को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी चला रहे थे. पुलिस यह भी पता कर रही है कि मनोज तिवारी ने गाड़ी चलाने के दौरान सीट बेल्ट लगाई थी या नहीं. फर्स्ट बिहार में छपी खबर के अनुसार बाबा बागेश्वर या बीजेपी सांसद ने सीट बेल्ट नहीं लगाई होगी तो पटना पुलिस उनपर जुर्माना कर सकती है. ट्रैफिक नियमों के अनुसार पटना पुलिस उनपर फाइन कर सकती है. बाबा बागेश्वर 13 मई को पटना पहुंचे थे.

हिन्दू राष्ट्र को लेकर मुखर हैं बाबा

बाबा बागेश्वर अपने कथा के दौरान हिन्दू राष्ट्र को लेकर मुखर हैं. सोमवार को उन्होंने खुले मंच से कहा कि बिहार में देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की ज्वाला धधक रही है. उन्होंने कहा कि हिन्दूओं की एकता अगर किसी को देखनी हो तो वहह बिहार आ जाए. बाबा ने कहा कि बिहार से ही हिन्दू राष्ट्र की ज्वाला जलेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज पूरी दुनिया में लोग सीता राम कह रहे हैं. एक दिन ऐसा भी आएगा जब भारत में रहना है तो सीताराम कहना होगा.

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *