Breaking News

मंदिर-मस्जिद के लाउडस्पीकर पर योगी सरकार सख्त, 29 हजार की आवाज ‘बंद’, 6031 हटाए गए

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) के निर्देश के बाद या तो धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर (Loudspeaker) उतर गए हैं या फिर उनकी आवाज धीमी कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक प्रदेशभर में अब तक 6031 लाउडस्पीकर हटाए गए और निर्धारित मानकों के अनुसार 29674 की आवाज कम की गई है. यूपी पुलिस के आदेश पर मंदिरों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं. इसी के ही साथ अलाउद्दीन पुर की बड़ी मस्जिद और शिव मंदिर कमेटी की सहमति से अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया है. इसके साथ ही सरकार ने ऐसी जगहों की भी रिपोर्ट मांगी है जहां अब भी तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जा रहे हैं. इस रिपोर्ट को 30 अप्रैल तक जमा कराने के लिए कहा गया है.

मंदिर-मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद मंदिर-मस्जिदों सहित धार्मिक स्थलों से अतिरिक्त लाउडस्पीकर को हटाया जा रहा है। अलाउद्दीन पुर की बड़ी मस्जिद और शिव मंदिर से सहमति से अतिरिक्त लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं। कई जगह लाउडस्पीकरों की आवाज कम कर दी गई।

सीएम योगी ने दिए थे ये आदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले ही धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज को तय मानकों के तहत ही बजाने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही कहा गया था कि लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक परिसर के अंदर तक ही रहनी चाहिए, ताकि इससे किसी और को कोई परेशानी न हो. मुख्यमंत्री के इस आदेश का असर भी देखने को मिला है. कई जगहों पर वो चाहे मंदिर हो या मस्जिद लाउडस्पीकर को या तो हटा दिया गया है, या कम कर दिया गया या उनकी आवाज धीमी कर दी गई है.

संवेदनशील जगहों पर फोर्स को किया गया अलर्ट
वहीं दूसरी तरफ एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक यूपी में अब तक 125 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हटवाया गया है. जबकि 17,000 धार्मिक स्थलों पर स्पीकर की आवाज तय मानकों के हिसाब से की गई है. सभी धर्मों के त्योहारों को देखते हुए लाउडस्पीकर को लेकर 37,344 धर्मगुरुओं से भी बात की गई है. एडीजी ने बताया कि अलविदा की नमाज को लेकर भी पुलिस प्रशासन एकदम सतर्क है. अलविदा की नमाज करीब 31 हजार जगहों पर होनी है. इन सभी जगहों पर भी लाउडस्पीकर को आवाज का ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही संवेदनशील जगहों पर फोर्स को अलर्ट रहने को कहा गया है.

इस जगह से हटे इतने लाउडस्पीकर

आगरा जोन में 30 धार्मिक स्थल से हटा लाउडस्पीकर

मेरठ जोन में 1215 धार्मिक स्थल से हटा लाउडस्पीकर
बरेली जोन में 4 धार्मिक स्थल से हटा लाउडस्पीकर

लखनऊ जोन में 912 धार्मिक स्थल से हटा लाउडस्पीकर
कानपुर जोन में 349 धार्मिक स्थल से हटा लाउडस्पीकर
प्रयागराज में एक धार्मिक स्थल से हटा लाउडस्पीकर
गोरखपुर जोन में 2 धार्मिक स्थल से हटा लाउडस्पीकर

वाराणसी जोन में 1366 धार्मिक स्थल से हटा लाउडस्पीकर
लखनऊ कमिश्रनेट में 190 धार्मिक स्थलों से हटा लाउडस्पीकर
गौतमबुद्धनगर में 19 धार्मिक स्थल से हटा लाउडस्पीकर
वाराणसी कमिश्रनेट में 170 धार्मिक स्थलों से हटा लाउडस्पीकर”

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *