Breaking News

झाझा में 112 डायल सेवा की शुरुआत, दो वाहन इमरजेंसी में करेंगी लोगों की मदद

आपातकालीन परिस्थितियों में मदद के लिए अब आपको ज्‍यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. बिहार में अब डायल 112 सेवा शुरू की गई है. इमर्जेंसी हालात में इस फोन नंबर पर कॉल करने पर फौरन मदद मिलेगी.

झाझा थाना क्षेत्र में भी भारत सरकार की ओर से दो नई तकनीक युक्त बोलेरो वाहन 112 डायल सुविधा के लिए प्रदान की गयी है। एंबुलेंस की जरूरत हो या फिर फायर ब्रिगेड की या फायर पुलिस को कॉल करना हो तो आपको अलग-अलग हेल्‍पलाइन नंबर्स पर कॉल नहीं करना होगा. बस आप डायल 112 पर कॉल कीजिए आपको सभी तरह की इमरजेंसी सेवाओं में मदद मिलेगी.

झाझा थाना प्रभारी राजेश शरण ने उक्त दोनों वाहनों को फूलों से सजा कर क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों को जागरूक किया एवं वाहनों से जुड़ी सभी जानकारी आम जनों को मुहैया कराया, झाझा पूर्व से ही नक्सल प्रभावित रहा है और जमीन विवाद समस्या सड़क दुर्घटना समस्या काफी ज्यादा उत्पन्न हो रहा था जिसके मद्देनजर एसपी शौर्य सुमन के प्रयास से दोनों वाहन को झाझा में निर्गत कराया गया. दोनों वाहन के आने से झाझा वासियों में खुशी की लहर है. जनता ने साफ तौर पर बताया कि अगर कहीं घटना घटती है तो तीव्र कार्रवाई करते हुए आपातकाल में फंसे हुए लोगों की मदद आसानी से मिल सकेगी।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *