Breaking News

दुष्कर्म का आरोप लगाकर ब्लैकमेल कर रही थी प्रेमिका, फेसबुक लाइव आकर नदी में कूद गया प्रेमी

महाराष्ट्र के नागपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक प्रेमी ने प्रेमिका से परेशान होकर नदी में छलांग लगा ली। प्रेमिका पर आरोप है कि वह प्रेमी पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर उसे ब्लैकमेल कर रही थी। इसी बात से परेशान होकर शख्स ने फेसबुक लाइव आकर सुसाइड किया। खबर फैलते ही लोग हैरान रह गए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

लड़की के परिवार वालों ने किया ब्लैकमेल

मामले में पुलिस ने कहा कि 38 साल के शख्स ने यह दावा करते हुए अपनी जान दे दी कि उसे बलात्कार के आरोप में ब्लैकमेल किया जा रहा था। उसने फेसबुक लाइव आकर अपनी जान दे दी। एक अधिकारी ने बताया कि शहर के कलमना इलाके के रहने वाले मनीष उर्फ राज यादव ने रविवार को कन्हान नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

मृतक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था

पुलिस के मुताबिक, वह अपने इलाके की एक 19 साल की लड़की के साथ रिश्ते में था। लड़की 6 सितंबर को अपने घर से लापता हो गई थी। इसके बाद उसके परिवार ने आरोप लगाया कि इसके लिए मनीष ही जिम्मेदार है। मनीष ने बताया कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन किसी ने उसकी बात पर यकीन नहीं किया बल्कि उसे ब्लैकेमेल किया जाने लगा। उससे 5 लाख रुपये मांगे जाने लगे।

फेसबुक लाइव होकर कही ये बात

इससे वह परेशान हो गया और रविवार को नदी के किनारे से फेसबुक लाइव आया। फेसबुक लाइव में उसने कहा कि लड़की के परिवार ने 5 लाख रुपये नहीं देने पर मनगढ़ंत बलात्कार के मामले में उसे फंसाने की धमकी दी। उसने आगे कहा कि मुझे फंसाने से पहले उन्होंने इसी तरह उत्तर प्रदेश में किसी और को भी ब्लैकमेल किया था। लड़के ने कहा कि मवह दबाव महसूस कर रहा है और यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकता इसलिए अपनी जिंदगी खत्म कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि कलमना पुलिस ने लड़की और उसके परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, आगे की जांच जारी है

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *