Breaking News

यमुना एक्सप्रेस वे के पास एक युवती का शव बैग से बरामद, शरीर पर थे गोली के निशान

उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना राया क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां यमुना एक्सप्रेस वे के पास एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवती का शव को लाल कलर के बैग से बरामद किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मृतका कौन है औऱ कहां की रहने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवती के शरीर पर गोली और चोट के निशान पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वहीं इस बाबत राया थाना प्रभारी निरीक्षक ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि मृतका की उम्र 21-22 के करीब लग रही है. इसका रंग गोरा, बाल लंबे काले है. वहीं इसने सलेटी रंग की टी-शर्ट पहनी है, जिस पर लेजी डेज लिखा हुआ है. साथ ही नीले और सफेद रंग की पत्तीदार प्लाजो पहने हुए है. इसके अलावा बाएं हाथ पर लाल कलावा और काला धागा बंधा है.

ट्राली बैग में अज्ञात युवती का शव

दरअसल जिले के राया कस्बे के मथुरा मार्ग पर यमुना एक्सप्रेस-वे के कृषि अनुसंधान केंद्र के पास एक लाल रंग के ट्राली बैग में अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूटकेस में लाश मिलने की खबर मिलते ही राया पुलिस ने मौको पर पहुंचकर उसको कब्जे में ले लिया. साथ ही घटना की सूचना उन्होंंने अपने उच्चाधिकारियों को भी दी.

सीने में गोली मारकर हत्या

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवती के सीने में गोली मारकर हत्या की गई है, साथ ही शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं. फिलहाल मौके पर पहुंचे सीओ महावन आलोक सिंह ने कहा कि युवती की शिनाख्त हो नहीं पाई है. वहीं फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा युवती की फोटो जिले के सभी थानों के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी भेज दी गई है. पुलिस ने बताया कि प्थम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि युवती की हत्या कर उसके शव को सूटकेस में रखकर यहां फेंक दिया गया है.

युवती की शिनाख्त का प्रयास

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पुलिस की कई टीमें युवती की शिनाख्त और हत्यारों को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं. हालांकि अभी तक युवती की पहचान करने में कामयाबी नहीं मिल पाई है. शिनाख्त के लिए उसकी फोटो जिले के थाने के साथ-साथ अन्य जिलों के थानों में भी सर्कुलेट करा दी गई है. साथ ही अज्ञान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *