Breaking News

बेंगलुरु में बड़े धमाके की थी तैयारी, 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, वॉकी-टॉकी और पिस्टल समेत ये हथियार बरामद

बेंगलुरू में एक बड़ी आतंकी साजिश का खुफिया एजेंसियों ने पर्दाफाश किया है। सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने बेंगलुरु से पांच आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं। सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने बताया कि ये सभी आतंकवादी 2017 में एक मर्डर केस में परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सजा काट रहे थे। वहीं इनकी जान पहचान सजा काट रहे कई आतंकवादियों से हुई और ये सभी आतंकवादी गिरोह में शामिल हो गए। इन आतंकियों की पहचान सैयद सुहेल, उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच ने इन आतंकवादियों के पास से 4 वॉकी-टॉकी, 7 देसी कट्टा, 42 जिंदा कारतूस, दो खंजर, दो सैटेलाइट फोन और चार ग्रेनेड बरामद किये हैं। आतंकियों से पूछताछ अभी जारी है।

बेंगलुरु के रहने वाले हैं संदिग्ध आतंकवादी

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गए सभी संदिग्ध बेंगलुरु के आरटी नगर के रहने वाले हैं। सभी संदिग्ध आतंकी संगठनों के संपर्क में थे। इतना ही नहीं यह उनसे ट्रेनिंग भी ले चुके थे। गिरफ्तार किये गए सभी संदिग्ध आतंकवादी एक टीम के रूप में काम करते थे। इनका मकसद बेंगलुरु में बड़े बम ब्लास्ट को अंजाम देना था। सीसीबी ने सीआईडी के साथ मिलकर संयुक्त अभियान में इन सभी संदिग्ध आतंकवादी को पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि इनके गिरोह में 10 लोग हैं। इनकी तलाश की जा रही है।

बम बनाने का सामान भी बरामद

पुलिस को इनसे पास के भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं। इसके अलावा इनके पास से बम बनाने के सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस इस बात जांच कर रही है कि इन्हें यह हथियार और सामग्री किसने मुहैया कराई थी। पुलिस इनके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। बेंगलुरु में यह किन इलाकों को टारगेट करने वाले थे, इसकी भी पूछताछ की जा रही है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *