Breaking News

Buxar: घर में घुस पुलिस ने कल किसानों को पीटा, आज मुआवजे पर मचा संग्राम! क्रोध में आगजनी-तोड़फोड़

बिहार के बक्सर में बुधवार (11 जनवरी, 2023) को जमकर बवाल हुआ। किसानों की कथित पिटाई के मसले पर जमकर आगजनी और तोड़फोड़ की गई। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान आक्रोश में पुलिस की वैन को आग लगा दी, जबकि सरकारी वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की गई।

दरअसल, यह इस बवाल से एक रोज पहले यानी मंगलवार को किसानों के एक गुट ने अपनी अधिग्रहित की जाने वाली जमीन (चौसा पावर प्लांट के लिए) के लिए बेहतर मुआवजे की मांग उठाई थी और उसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, मगर उन्हें मनमाफिक मुआवजे के बदले कथित तौर पर लाठी खानी पड़ी।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस कल रात एक किसान के घर में देर रात जा पहुंची और नींद में उन पर लाठियां भांजने लगीं। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें खाकी वर्दी में एक-दो लोग लाठियों से कुछ लोगों की पिटाई करते नजर आए।
यह पूरा मामला बनारपुर का बताया जा रहा है, जहां पर बक्सर पुलिस का अमानवीय चेहरा नजर आया। आरोप है कि वे देर रात करीब 12 बजे घर में घुसे थे और लाठियां बरसाने लगे थे।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *