Breaking News

पुलवामा अटैक की बरसी पर बोले PM मोदी- नहीं भूल सकते शहीदों का बलिदान, दिग्गी राजा ने फिर दिलाई विफलताओं की याद

पुलवामा आतंकी हमले की चौथी बरसी पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह सहित कई अन्य लोगों शहीदों की श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘हम अपने वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।’

मालूम हो कि आज ही दिन चार साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी को सीआरपीएफ जवानों की ट्रक के पास ले जाकर उड़ा दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ में 40 जवान शहीद हुए थे। 2019 में हुए इस भीषण आंतकी हमले का बदला भारत ने 12 दिन बाद ही ले लिया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को उड़ा दिया था। पुलवामा अटैक की चौथी बरसी पर आज लोग
शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के बलिदान को नमनः राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मौके पर ट्विट करते हुए लिखा कि साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपना बलिदान देने वाले बहादुर जवानों के प्रति मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। यह देश वीरगति को प्राप्त हुए इन जवानों के साहस और बलिदान को नमन करता है। उनके परिवारों के साथ पूरा देश मज़बूती के साथ खड़ा है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए शहीदों की श्रद्धांजलि दी है।

कांग्रेस ने भी शहीदों को किया नमन

कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से भी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है। कांग्रेस ने लिखा कि ‘पुलवामा आतंकी हमले में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को शत शत नमन। आज हम भारत माता के वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं’।

नितिन गडकरी और किसान नेता राकेश टिकैत ने भी किया ट्वीट

केंद्रीय पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद मां भारती के वीर जवानों को और उनके शौर्य एवं बलिदान को कोटि-कोटि नमन।

किसान नेता राकेश टिकैत ने भी पुलवामा अटैक की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। राकेश टिकैत ने ट्वीट किया, पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत मां के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन।

राहुल गांधी ने लिखा शहीदों का बलिदान भारत हमेशा याद रखेगा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। उनका सर्वोच्च बलिदान भारत हमेशा याद करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि कभी भूलेंगे नहीं कभी माफ करेंगे नहीं। पुलवामा जिहादी हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवानों को शत शत नमन’
दिग्विजय सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए विफलताओं की दिलाई याद

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने खुफिया विफलताओं की याद दिलाई। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए थे। मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का उपयुक्त रूप से पुनर्वास किया गया है”। इससे पहले भी दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए थे।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *