Breaking News

सऊदी अरब का ऐतिहासिक फैसला, पहली बार एक महिला को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा

सऊदी अरब अपने एक स्पेस मिशन (Space Mission) की तैयारी में जुटा हुआ है जिसे साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। पर सऊदी अरब के इस स्पेस मिशन के बारे में एक काफी खास बात भी है। इस स्पेस मिशन के लिए सऊदी अरब में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। सऊदी अरब में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो देश के इतिहास में अब तक पहले कभी नहीं हुआ है। सऊदी अरब अपने इस स्पेस मिशन में अपने ही देश की एक महिला को भी अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी में है। यह पहला अवसर होगा जब सऊदी अरब से किसी महिला को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। ऐसे में सऊदी अरब के लिए यह किसी ऐतिहासिक पल से कम नहीं होने वाला।

क्यों है खास?

सऊदी अरब द्वारा एक महिला को अंतरिक्ष में भेजना काफी खास है। इसकी वजह है सऊदी अरब का इस्लामिक बाहुलयता वाला देश होना। इस वजह से सऊदी अरब में महिलाओं को ज़्यादा अधिकार नहीं दिए जाते। इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कुछ साल पहले ही सऊदी अरब में महिलाओं को कार ड्राइव करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस मिलने का हक दिया गया था।

किस महिला को भेजा जाएगा अंतरिक्ष में?

रेयाना बरनावी (Rayyana Barnawi) नाम की सऊदी महिला को इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने और इतिहास रचने का मौका दिया जा रहा है। सऊदी अरब की ऑफिशियल प्रेस एजेंसी ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी। यह स्पेस मिशन इंटरनेशनल स्पेस सेंटर (ISS) का मिशन होगा। एजेंसी ने जानकारी दी कि मिशन AX-2 के चालक दल के साथ रेयाना और अली अल-कर्नी, दोनों अंतरिक्ष यात्री इस मिशन का हिस्सा बनेंगे।

अमरीका से लॉन्च किया जाएगा

सऊदी अरब की ऑफिशियल प्रेस एजेंसी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उनके देश का यह स्पेस मिशन अमरीका से से लॉन्च किया जाएगा। 2023 के अंत में इस स्पेस मिशन को लॉन्च किया जाएगा।

स्पेस मिशन का क्या है उद्देश्य?

सऊदी अरब के इस स्पेस मिशन का उद्देश्य अपने देश की क्षमताओं को बढ़ावा देना है। साथ ही स्पेस इंडस्ट्री में देश को आगे ले जाना है। स्पेस इंडस्ट्री में असीम संभावनाओं को देखते हुए सऊदी अरब ने यह फैसला लिया है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद (Mohammed bin Salman Al Saud) अपने देश की छवि को साफ करने के लिए इस तरह के कार्यों को करने के लिए बढ़ावा दे रहे है।

वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के बलिदान को नमनः राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मौके पर ट्विट करते हुए लिखा कि साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपना बलिदान देने वाले बहादुर जवानों के प्रति मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। यह देश वीरगति को प्राप्त हुए इन जवानों के साहस और बलिदान को नमन करता है। उनके परिवारों के साथ पूरा देश मज़बूती के साथ खड़ा है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए शहीदों की श्रद्धांजलि दी है।

कांग्रेस ने भी शहीदों को किया नमन

कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से भी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है। कांग्रेस ने लिखा कि ‘पुलवामा आतंकी हमले में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को शत शत नमन। आज हम भारत माता के वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं’।

नितिन गडकरी और किसान नेता राकेश टिकैत ने भी किया ट्वीट

केंद्रीय पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद मां भारती के वीर जवानों को और उनके शौर्य एवं बलिदान को कोटि-कोटि नमन।

किसान नेता राकेश टिकैत ने भी पुलवामा अटैक की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। राकेश टिकैत ने ट्वीट किया, पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत मां के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन।

राहुल गांधी ने लिखा शहीदों का बलिदान भारत हमेशा याद रखेगा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। उनका सर्वोच्च बलिदान भारत हमेशा याद करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि कभी भूलेंगे नहीं कभी माफ करेंगे नहीं। पुलवामा जिहादी हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवानों को शत शत नमन’

दिग्विजय सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए विफलताओं की दिलाई याद

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने खुफिया विफलताओं की याद दिलाई। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए थे। मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का उपयुक्त रूप से पुनर्वास किया गया है”। इससे पहले भी दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए थे।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *