Breaking News

अब ट्विटर पर क्रिएटर्स को मिलेंगे विज्ञापन के पैसे, एलन मस्क ने किया ऐलान लेकिन रखी ये शर्त

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Twitter CEO Elon Musk) ने बड़ा ऐलान किया है। एलन मस्क ने ऐलान किया है कि ट्विटर जल्द ही कंटेंट क्रिएटर्स को उनके विज्ञापनों का भुगतान करेगा। इसके साथ ही ट्विटर के सीईओ ने कहा कि पहले चरण में 50 लाख डॉलर का भुगतान किया जायेगा। हालांकि इसके लिए एलन मस्क ने एक शर्त राखी है। इसका फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके अकाउंट वेरिफाइड हैं।

पहले चरण में 5 मिलियन डॉलर का भुगतान किया जाएगा

एलन मस्क ने एक ट्वीट कर कहा, “कुछ हफ्तों में ट्विटर क्रिएटर्स को उनके रिप्लाई में दिए गए विज्ञापनों के लिए भुगतान करना शुरू कर देगा। पहले चरण में 5 मिलियन डॉलर का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि वेरिफाइड क्रिएटर्स को भी भुगतान किया जाएगा और वो भी जब वेरिफाइड अकाउंट पर विज्ञापन चलेगा।”

हाल ही में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क ने फ्रांसीसी लक्जरी ब्रांड लुई वुइटन बर्नार्ड अरनॉल्ट के सीईओ को पछाड़कर फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक गुरुवार तक एलन मस्क की कुल संपत्ति करीब 192 अरब डॉलर थी, जिसमें अरनॉल्ट की 187 अरब डॉलर थी।

ट्विटर के कई नियमों में हो चुका है बदलाव

बता दें कि ट्विटर ने अपने कई नियमों में बदलाव किया है। अब ट्विटर पर लोग अपने ट्वीट को एडिट भी कर सकते हैं। जैसे ही एलन मस्क ने ट्विटर का कार्यभार संभाला था, उसके ठीक कुछ दिनों बाद उन्होंने ट्विटर के कई नियम बदल दिए थे। सबसे पहले तो उन्होंने सारे legacy account के ब्लू टिक वापस लिए थे। लेकिन 2 दिन बाद अपने फैसले में बदलाव करते हुए उन्होंने 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स वाले अकाउंट के ब्लूटिक वापस कर दिए थे।

इसके अलावा उन्होंने एक और बड़ा बदलाव किया था। जिन लोगों ने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया है, उनके लिए एडिट फीचर दिया गया है। इस फीचर के माध्यम से कोई व्यक्ति यदि ट्वीट करता है तो वह अगले 30 मिनट तक अपने ट्वीट को एडिट भी कर सकता है। पहले यह नियम नहीं था।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *