Breaking News

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर ईडी की छापेमारी, जानिए क्या है पूरा मामला

फेमस टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के प्रमोटर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसा है। हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। ईडी की यह कार्रवाई डायरेक्टरोट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के एक मामले की की गई है। मिली जानकारी के अनुसार डीआरआई ने हाल ही में पवन मुंजाल के एक सहयोगी को अघोषित विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था। जिसके बाद उनके खिलाफ यह दबिश दी गई। न्यूज एजेंसी के अनुसार पवन मुंजाल के दिल्ली और गुरुग्राम स्थित ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की शुरुआत जांच की कड़ी बताई जा रही है। ईडी के अफसरों ने पवन मुंजाल के घर छापेमारी में दस्तावेजों की जांच की। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि छापेमारी में क्या कुछ मिला?

अघोषित विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ाया था मुंजाल का करीबी

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजस्‍व खुफिया न‍िदेशालय (DRI) मामले की जानकारी लेने के बाद ईडी ने हीरो मोटोकॉर्प के अध्‍यक्ष पवन मुंजाल के आवास पर छापेमारी की। बताया गया कि DRI ने हाल ही में पवन मुंजाल के एक करीबी सहयोगी को अघोषित विदेशी मुद्रा के एक मामले में पकड़ा था। जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी की जांच जारी है।

छापेमारी के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ छापेमारी की है। PMLA के प्रावधानों के अनुसार दिल्ली और पड़ोसी गुरुग्राम स्थित परिसरों में तलाशी ली गई है। ईडी की छापेमारी की खबर के सामने आने के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में गिरावट देखी गई। मंगलवार दोपहर 1.30 बजे हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट देखी गई।

आयकर विभाग के बाद MCA करेगा जांच

मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प सरकार के रडार पर है। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने कंपनी के खिलाफ जांच शुरू की है। यह जांच हीरो मोटोकॉर्प के कुछ ट्रांजेक्‍शन में आयकर विभाग की ओर से की गई पूर्व जांच के बाद शुरू की गई है। एमसीए पैसों के हेरफेर से रिलेटेड मामले में थर्ड पार्टी वेंडर के साथ कंपनी के संबंधों का आकलन करेगा और इसकी ओनशिप स्‍ट्रक्‍चर की भी जांच करेगा।

2022 में टैक्‍स चोरी में पड़ चुका है छापा

इससे पहले मार्च 2022 में हीरो मोटोकॉर्प पर टैक्‍स चोरी को लेकर आयकर विभाग ने छापा मारा था। तब आयकर विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल के आवास की भी जांच की थी। विभाग की मूल कंपनी सीबीडीटी ने कंपनी का नाम लिए बिना एक बयान में कहा था कि उसे 800 करोड़ रुपये से अधिक के कथित अवैध व्यापार खर्च का पता चला है। अब ईडी की कार्रवाई से कंपनी के टॉप मैनजमेंट में खलबली है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *