Breaking News

बड़ी खबर: राजस्थान में गरमाई सियासत के बीच उपचुनाव का ऐलान, यहां देखें कब और कहां होगा चुनावी घमासान

जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने मिशन में पूरे दमखम के साथ जुट गए हैं। लेकिन इन सभी के बीच अब सभी की नज़रें विभिन्न ज़िलों में होने जा रहे नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव पर टिक गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार को उप-चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद अब आगामी दिनों में चुनाव संबंधी हलचलें परवान चढ़ने वाली हैं।

गौरतलब है कि विभिन्न कारणों से नगरीय निकायों में सभापति और सदस्य पद जबकि पंचायती राज संस्थाओं में पंच, सरपंच और उपसरपंच के कई पद बीते 31 मई तक खाली हुए हैं। इसी के मद्देनज़र चुनाव आयोग अब इन रिक्त हुए पदों को भरने के लिए उपचुनाव करवा रहा है। उपचुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है।

10 ज़िलों के नगरीय निकायों में घमासान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि 10 जिलों में नगरीय निकायों के कुल 11 सदस्यों और एक सभापति के रिक्त पद के लिए उपचुनाव करवाए जा रहे हैं। इसके लिए 4 अगस्त को लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त तक सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक (रविवार के अतिरिक्त) रहेगी।

इसके बाद 10 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 12 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थी अपने नामांकन वापस ले सकेंगे। 14 अगस्त को चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा, तो वहीं 20 अगस्त को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद 21 अगस्त को सुबह 9 बजे से मतगणना करके नतीजे घोषित होंगे।

28 अगस्त को मिलेगा अलवर का नया सभापति
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभापति पद के लिए अलवर नगरपरिषद में 22 अगस्त को लोक सूचना जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। इसी तरह से 24 अगस्त सुबह 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी, 25 अगस्त दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। इसी दिन नाम वापसी के तुरन्त बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा। 28 अगस्त सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा जिसके तुरंत बाद उसी दिन मतगणना भी की जाएगी।

पंचायतों में मतदान 20 अगस्त, दो दिन बाद परिणाम
पंचायत समिति के 8 सदस्यों, सरपंच के 28 पदों, उपसरपंच के 28 पदों और पंचों के 285 पदों पर भी उपचुनाव होने जा रहे हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए 4 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक, नामांकन जांच 11 अगस्त को जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 12 अगस्त दोपहर 3 बजे तक होगी।

इसी तरह से 12 अगस्त को ही नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन और अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 20 अगस्त को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तकमतदान होगा और दो दिन बाद 22 अगस्त को सुबह 9 बजे मतगणना के बाद नतीजे घोषित हो जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सरपंच एवं पंचों के उपचुनाव के लिए 4 अगस्त को जिला निर्वाचन अधिकारी लोक सूचना जारी करेंगे। 13 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया रहेगी। इसके तुरन्त बाद इसी दिन चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशित होगी।

20 अगस्त सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और मतदान समाप्ति के बाद पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना की जाएगी। इसी तहत से उपसरपंच के उपचुनाव 21 अगस्त को आवश्यक होने पर दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मतदान होगा और इसके बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा होगी।

प्रतिष्ठा का सवाल रहेंगे उपचुनाव
नगरीय निकायों से लेकर पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव कांग्रेस-भाजपा समेत अन्य राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल रहेंगे। इन दलों की कोशिश ज़्यादा से ज़्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशी या समर्थित प्रत्याशियों को जीत दिलाने की रहेगी। ये उपचुनाव इसी वर्ष के आखिर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से ऐन पहले हो रहे हैं, लिहाज़ा इन उपचुनावों का पैमाना और ज़्यादा बढ़ गया है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

आयकर बार एसोसिएशन की 56वीं वार्षिक आमसभा, ललित कुमार बने अध्यक्ष

धनबाद।  आयकर बार एसोसिएशन की 56वीं वार्षिक आमसभा होटल कोल कैपिटल, धनबाद में संपन्न हुई। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *