Breaking News

BSF और DRI ने ज्वाइंट ऑपरेशन में जब्त किए 106 सोने के बिस्कुट, दो तस्कर भी गिरफ्तार

सीमा सुरक्षा बल और राजस्व खुफिया निदेशालय यानी DRI की पश्चिम बंगाल टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीएसएफ और डीआरआई की टीम ने इंडो- बांग्ला बार्डर के पास 106 सोने के बिस्कुट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने रविवार को एक बयान में बताया कि 14.396 किलोग्राम सोने के बिस्कुट को जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 8.50 करोड़ रुपये है।

कूड़े के ढेर में छुपाया गया था सोना

बता दें कि इन सोने के बिस्कुट को बांग्लादेश से तस्करी कर भारतीय सीमा में लाया गया था। अफसरों के मुताबिक, सोने के बिस्कुट को कूड़े के ढेर में कपड़े की थैली में छुपाकर रखा गया था, इसकी जानकारी सीमा पर मैजूद बीएसएफ के जवानों को मिली, जिसके बाद बीएसएफ और डीआरआई की टीम ने मिलकर संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

शनिवार को तस्करी कर लाया गया था भारत

गिरफ्तार किए गए तस्करों से पूछताछ में पता चला कि शनिवार की सुबह बांग्लादेश से सोने के बिस्कुट भारत लाए गए थे। इन बिस्कुटों की डिलवरी गेदे गांव के रहने वाले संतोष हल्दर को गांव विजयपुर की झील के पास सौंपना था। लेकिन बीएसएफ और डीआरआई की सतर्कता ने इस कोशिश को समय रहते ही नाकाम कर दिया।

 

 

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *