Breaking News

शिवलिंग के बगल में हाथ धोते योगी सरकार के मंत्री का वीडियो वायरल, भड़के लोग

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद और सतीश शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दोनों नेता मंदिर में पूजा करते नजर आ रहे हैं। पूजा करने के बाद मंत्री सतीश शर्मा शिवलिंग के बगल में ही हाथ धोने लगे। इस दौरान जितिन प्रसाद बगल में खड़े थे। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तंज कस रहे हैं।

जितिन प्रसाद के साथ सतीश शर्मा पहुंचे थे मंदिर

वीडियो बाराबंकी के रामपुर के पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों मंत्री 27 अगस्त को मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। वीडियो में दिख रहा है कि सतीश शर्मा के साथ यूपी के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद हाथ जोड़े खड़े हैं। इसी दौरान सतीश शर्मा वहां मौजूद पुजारी से हाथ धुलाने का इशारा करते हैं। पुजारी पानी देते हैं और सतीश शर्मा शिवलिंग के बगल में ही हाथ धोने लगते हैं।

कांग्रेस ने बोला हमला

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने तीखा हमला बोला है। वहीं खुद सतीश शर्मा ने भी वायरल वीडियो के संबध में सफाई दी है। यूपी कांग्रेस की तरफ से वीडियो शेयर कर लिखा गया कि

“उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा शिवालय में शिवलिंग के अर्घ्य से सटाकर ही हाथ धो रहे हैं। बगल में एक और मंत्री जितिन प्रसाद खड़े होकर टकटकी निगाह से देख रहे हैं। धर्म के नाम पर, देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति करने वाले और कुर्सी पर बैठने वाले इन नीचों के पास इतनी सामान्य सी बुद्धि भी नहीं कि शिवलिंग के समीप हाथ नहीं धोया जाता। इन दुर्बुद्धि वालों के लिए हमारी आस्था, हमारा विश्वास, हमारे देवी-देवता केवल राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के साधन मात्र हैं। उससे अधिक ना इन्हें ईश्वर में आस्था है, ना ही जनता की आस्था में विश्वास।”

सपा नेता सुनील कुमार सिंह ने लिखा,’लोधेश्वर शिवलिंग पर हाथ धोने वाला अधर्मी सतीश शर्मा योगी आदित्यनाथ की सरकार में राज्यमंत्री है और साथ में ब्राह्मणों के स्वघोषित इंपोर्टेड चेहरे भी खड़े हैं। यही काम यदि किसी अन्य जाति के नेता ने किया होता तो अब तक पाखंडी भाजपाई उसका निष्कासन करा चुके होते। वैसे बाबा चुप क्यों हैं?’ प्रिया सिंह नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, टबताइए….ये भी कोई हाथ धोने की जगह है। खैर बीजेपी के मंत्री जी को कौन समझाए।’

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि जल, शहद, दूध समेत अन्य चीजों से अभिषेक किया गया तो हाथों में लगी हुई इन चीजों को बाहर नहीं ले जाया जाता। हाथ में लगी सामग्री को शिवलिंग के पास ही रख देते हैं। उनको कहीं और साफ नहीं करते हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *