Breaking News

ईनामी घोषित हुआ अतीक का बेटा, आरोपियों के घर पर चल सकता है बुलडोजर, शूटरों पर 50 हजार का इनाम

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर यूपी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मुठभेड़ में एक आरोपी को ढेर करने के बाद बाकी आरोपियों की धरपकड़ में जुटी प्रयागराज पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद के बेटे एवं हत्याकांड में शामिल शूटरों के ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे बदमाशों की पहचान कर उनकी सूची तैयार कर ली है। पुलिस अधिकारियों द्वारा तैयार की गई इस सूची को पीडीए के अफसरों को भेजी गई। यूपी पुलिस की 10 टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।

अपराधियों के घर पर चल सकता है बुलडोजर
बताया जा रहा है कि इस सूची के आधार पर पीडीए के अधिकारी के घर का नक्शा खंगाल रहे हैं। अपराधियों के घर पर जल्द बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों की मानें तो कार्रवाई के लिए धूमनगंज क्षेत्र एवं सिविल लाइंस में कुछ बिल्डिंग एवं घरों को चिन्हित किया गया है। वहीं, हत्या के वारदात में शामिल क्रेटा कार के मालिक तक पुलिस पहले ही पहुंच चुकी है। इस कार का मालिक नफीस है और वह अतीक के गैंग से जुड़ा हुआ है। नफीस एक रेस्टोरेंट चलाता है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। नफीस बाहुबली अतीक का करीबी है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में रची गई हत्या की साजिश
उमेश पाल हत्याकांड को लेकर एसटीएफ की टीमें नफीस से पूछताछ कर रही हैं। जांच में पता चला है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई। यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से सदाकत खान नाम के एक एलएलबी का छात्र की गिरफ्तारी हुई है। सदाकत के कमरे से कई आपत्तिजनक चीजें भी मिलीं हैं। बताया गया कि हॉस्टल कमरे के सर्च के दौरान सदाकत खान ने एसटीएफ के कब्जे से भागने की कोशिश की लेकिन भागने हुए वह डिवाइडर से टकराकर गिर गया। उसे जख्मी हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदाकत मूल रूप से गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव का रहने वाला है। खान के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पुलिस पता लगा रही है।

हत्याकांड के आरोपी अरबाज को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है। उमेश पाल पर हुए जानलेवा हमले में उसकी भूमिका क्रेटा कार चलाने की थी। अरबाज के पिता आफाक अतीक अहमद के ड्राइवर हुआ करते थे

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *