Breaking News

फिर फटा मोबाइलः MP में बुजुर्ग की मौत, उड़े शरीर के चीथड़े; आशंका- चार्जिंग पर बात के दौरान हुआ हादसा

डिजिटल इंडिया के दौर में मोबाइल फोन्स हमारी लाइफ लाइन बन चुके हैं। इन्होंने न सिर्फ हमें बल्कि हमारी जिंदगी को भी आसान, तेज-तर्रार और स्मार्ट बना दिया है, पर हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें मोबाइल फोन के फटने से कथित तौर पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान चली गई। बताया गया कि दर्दनाक घटना के दौरान वह चार्जिंग पर लगे फोन पर बात भी कर रहे थे। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि मृतक के शरीर के चीथड़े उड़ गए थे।

यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन के पास का है। दरअसल, महाकाल की नगरी से लगभग 40 किलोमीटर दूर बड़नगर में सोमवार (27 फरवरी, 2023) को दयाराम बारोड़ (68 साल) का मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगा था। इसी बीच, उनके पास फोन आया और जैसे ही उन्होंने उसे रिसीव किया तो कुछ ही सेकेंड्स के बाद उनकी जिंदगी हमेशा के लिए खत्म हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोरदार ब्लास्ट के बाद मृतक के शरीर के सिर से सीने तक चीथड़े उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को घटनास्थल से जांच-पड़ताल के दौरान ओप्पो कंपनी के क्षतिग्रस्त मोबाइल के पार्ट्स मिले। ऐसे में अटकल है कि चार्जिंग के दौरान बात करते वक्त मोबाइल फटा होगा और वह उस ब्लास्ट के शिकार हुए होंगे।

मोबाइल तंदुरुस्त रखने में ये टिप्स आएंगे आपके काम80 फीसदी से अधिक बैट्री को चार्ज न करें। चार्जिंग ओरिजिनल चार्जर के जरिए करें। डुप्लीकेट या रेपेलिका चार्जर का इस्तेमाल करने से बचें। अगर आप ऐसा करेंगे, तब इससे आपके फोन की बैट्री पर खराब असर पड़ेगा और वह समय से पहले हीट होने लगेगी। साथ ही चार्जिंग के समय डिवाइस पर बात करने, गेम खेलने या फिर अन्य काम करने से बचें।
फोन को ‘हल्का’ रखें। हल्के या फिर लाइट से मतलब यह है कि आप डिवाइस में अधिक ऐप्लिकेशन और डेटा न रखें। फोन ओवरलोड रहता है तब वह हद से अधिक हीट होने लगता है। मेमोरी 70 फीसदी से अधिक खाली रखने की कोशिश करें।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *